trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02777462
Home >>देहरादून

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में अचानक बदलेगा मौसम, पौड़ी,चमोली समेत इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तूफान पड़ेगा भारी!

Uttarakhand Weather Update 29 May 2025:  उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम में बदलाव जारी है. पहाड़ों में मौसम कब करवट ले ले, कहना मुश्किल है. मौसम विभाग ने देवभूमि के कई जिलों में बारिश  का अलर्ट जारी किया है. जानिए आज के मौसम का हाल... 

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Preeti Chauhan|Updated: May 29, 2025, 06:54 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के अधिकांश स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई  है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार को दिनभर गर्मी के बाद शाम के समय झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है.  बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया  था. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. 

आज कैसा रहेगा मौसम
 मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के अधिकांश स्थानों पर हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना है. देहरादून,  पौड़ी, चमोली,टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत सहित कई जगहों पर व हरिद्वार, उधम सिंह नगर जनपद के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. पर्वतीय जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.

कैसा है तापमान
बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा.  पंतनगर का अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.9 और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

देहरादून में जलभराव
बुधवार को हुई  देहरादून में बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया. बुधवार को बारिश के बाद ऐसे खुदी हुई जगह में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. पानी के साथ मिट्टी बहने लगी तो कीचड़ में चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया. स्मार्ट सिटी के लिए देहरादून में जगह-जगह पर सड़कें खुदी पड़ी हैं.

 मॉनसून कब पहुंचेगा उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक बिक्रम सिंह का कहना है कि इस बार पश्चिम विक्षोभ सामान्य से कम अक्षांश पर आए. इससे पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी रहे और ज्यादा क्षेत्र प्रभावित हुआ. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है.  माना जा रहा है कि इस बार मॉनसून तय समय से एक सप्ताह पहले ही उत्तराखंड पहुंच सकता है.  मॉनसून के उत्तराखंड पहुंचने की सामान्य तिथि 20 जून है.

एक जून तक प्री-मानसून की बारिश
उत्तराखंड में एक जून तक प्री-मानसून की बारिश हो सकती है.  मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसके लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है. मंगलवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से तेज धूप खिली रही. हालांकि दोपहर के बाद आंशिक बादल मंडराने लगे. अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है लेकिन गर्मी भी अपने तेवर दिखा रही है.

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में प्री मॉनसून बौछारें शुरू, पिथौरागढ़ समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
 

 

Read More
{}{}