trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02664013
Home >>देहरादून

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, कई मजदूर फंसे, बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में तापमान शून्य से नीचे

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एकदम ठंडा हो गया है. चमोली में भारी बर्फबारी हो रही है. देवभूमि में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है. चारों तरफ बर्फ की चादर लिपटी हुई है. आज चमोली में गांव में ग्लेशियर टूटने से कई मजदूर इसमें फंस गए.

Advertisement
Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather
Preeti Chauhan|Updated: Mar 01, 2025, 10:20 AM IST
Share

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है. गुरुवार को उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिली. बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है. जिसके चलते उत्तराखंड में तापमान गिर गया है और ठंड बढ़ गई है. गुरुवार को देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दिनभर लगी रही. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के निचले हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. देहरादून जिले में भी मौसम करवट ले सकता है. बीते दिन के मौसम की तरह देहरादून में बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के भी कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Glacier breaks in Chamoli: उत्तराखंड के चमोली में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया है. अभी तक 10 मजदूरों को निकाला गया है. ग्लेशियर की चपेट में 57 मजूदर आ गए  हैं. 47 मजदूरों की तलाश की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं. इस घटना ने 2021 में चमोली जिले में हुए एक अन्य ग्लेशियर हादसे की यादें ताजा कर दी हैं, जब ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी और कई लोगों की जान गई थी.

 

आज कैसा है उत्तराखंड का मौसम

उत्तरकाशी में सुबह से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्र गंगोत्री, हर्षिल , मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा, यमुनोत्री सहित पर्यटन स्थल सांकरी आदि स्थानों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं गंगोत्री में अब तक एक फीट बर्फ गिर चुकी है. इसके साथ ही मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में भी करीब आधा फीट बर्फ गिर गई है. हल्द्वानी और नैनीताल में मौसम बदल गया है. हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में देर शाम से बारिश जारी है.ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. बर्फबारी से तापमान लुढ़का है और ठंड बढ़ी है. कुछ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी मौसम विभाग ने 28 फरवरी को भी जनपद में बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने की निर्देश दिए हैं. मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में 28 तारीख को कुछ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. विक्रम सिंह ने आगे कहा कि पहाड़ी जिलों में भारी बारिश इन दो दिनों में हो सकती है. वहीं जिला देहरादून में भी कही कही भारी बारिश हो सकती है. उसके साथ साथ जो पहाड़ी जिले चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा जैसे जिलों में ,3200 मीटर से ऊपर वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इन दो दिनों में देखने को मिलेगी इसलिए इन दो दिनों में पहाड़ के अधिकाशं जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.

टिहरी में बदला मौसम

मौसम में बदलाव का असर टिहरी जिले में भी देखने को मिल रहा है. नई टिहरी,प्रताप नगर, घनसाली में बारिश का सिलसिला जारी है तो वही जिले के सीमांत भारत तिब्बत सीमा पर स्थित गंगी गांव में फिर बर्फबारी हुई है जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश ओर बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट आई है और लोग घरों में कैद हो गए है.

हल्द्वानी/नैनीताल के मौसम का हाल

हल्द्वानी/नैनीताल में मौसम बदल गया है.हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में देर शाम से बारिश जारी है.ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार लुढ़का तापमान, ठंड बढ़ी है. देहरादून का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री और न्यूनतम 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चमोली में जमकर बर्फबारी

चमोली जिले में मौसम में बदलाव आने से ऊँचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीती वैली और औली में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि औली और फूलों की घाटी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. नीती वैली में भी बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है. इस बर्फबारी और बारिश के कारण लोगों की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और कई सड़क मार्ग और रास्ते बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं.

UP Rain Alert: मेरठ से वाराणसी तक बारिश-ओले, यूपी के इन जिलों में गिरेंगे ओले, अयोध्या में हीटर तो आगरा में चल रहे AC
 

 

Read More
{}{}