trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02868390
Home >>देहरादून

उत्तरकाशी में एक नहीं तीन जगह फटा बादल, धराली, हर्षिल और सुक्की में तबाही, सेना के 10 जवान भी लापता

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली के सात हर्षिल और सुक्की में भी बादल फटा है. अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है तो वहीं हर्षिल पोस्ट पर तैनात सेना के 10 जवान भी लापता बताए जा रहे हैं. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Aug 06, 2025, 11:37 AM IST
Share

उत्तरकाशी: उत्तराखंड का उत्तरकाशी एक बार फिर बादल फटने जैसी आपदा की चपेट में आया है. मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली, हर्षिल और सुक्की में  बादल फटा, सबसे ज्यादा तबाही का मंजर धराली में देखने को मिला है. 200 से ज्यादा घरों और करीब 900 लोगों की आबादी वाला धराली गांव बादल फटने के बाद खीरगंगा नहर ने तबाह कर दिया. बादल फटने से खीरगंगा नहर में आया सैलाब सबकुछ बहाकर ले गया. घर, दुकार और होटल माचिस की डिब्बियों की तरह बह गए.  

राहत और बचाव कार्य जारी
घटना के तुरंत बाद SDRF, NDRF, आर्मी, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य में जुट गईं. जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने हालात को बेहद गंभीर बताया है. बताया गया है कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हालांकि 37 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 4 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि आर्मी बेस पर तैनात सेना के 8-10 जवान भी बादल फटने के बाद से लापता हैं. लेकिन इसके बावजूद आर्मी का हौसला गिरा नहीं है. वो पूरे दमखम के साथ रेस्क्यू में जुटी है.  

घर, दुकानें पहाड़ से आए सैलाब की चपेट में
धराली गांव के पास खीर गाड़ नाले में अचानक आया उफान इतनी तेजी से नीचे की ओर बहा कि बाजार, घर, दुकानें सब कुछ इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक 4 लोगों की मौत हो गई है. 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा:
"धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."

प्रशासन की लोगों से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें. हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, जिससे आगे भी नुकसान की आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी में जहां फटा बादल, वहां कल तक था जन्नत सा नजारा, तस्वीरें देख यकीन नहीं होगा
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट 
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है.अमित शाह ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली है. ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं. उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है.
 
हेल्पलाइन नंबर जारी
धराली गांव में भारी नुकसान होने पर जिला प्रशासन ने 01374222126, 01374222722 9456556431 हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.  
 

 

उधर, भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं न केवल उत्तराखंड, बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी लगातार सामने आ रही हैं. बीते कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों में मौसम का कहर कई जिंदगियों को लील चुका है और दर्जनों घर बर्बाद हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:  बादल फटे, गांव बहा, सवाल वहीं.... कब मिलेगा Cloudburst से पहले अलर्ट? क्यों नहीं लग पाता बादल फटने का पूर्वानुमान?

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2868410","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"बादल फटा, पहाड़ों से आया तबाही का सैलाब, पत्तों की तरह बहे घर और दुकानें","timestamp":"2025-08-05 15:59:49","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही का मंजर देखने को मिला है. यहां उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा नदी पहाड़ों से सैलाब की तरह आई, जिसमें घर और दुकानें पत्तों की तरह बह गए. इस तबाही में दर्जनभर से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के तुरंत बाद SDRF, NDRF, आर्मी और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं.

\n","playTime":"PT5M15S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/0508ZUP_UTK_CLOUD.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/watch-video-of-uttarkashi-cloud-burst-in-dharali-several-people-feared-dead/2868410","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/08/05/4083586-uttarkashi.jpg?itok=H9ryiGRb","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2868410","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"बादल फटा, पहाड़ों से आया तबाही का सैलाब, पत्तों की तरह बहे घर और दुकानें","timestamp":"2025-08-05 15:59:49","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही का मंजर देखने को मिला है. यहां उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा नदी पहाड़ों से सैलाब की तरह आई, जिसमें घर और दुकानें पत्तों की तरह बह गए. इस तबाही में दर्जनभर से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के तुरंत बाद SDRF, NDRF, आर्मी और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं.

\n","playTime":"PT5M15S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/0508ZUP_UTK_CLOUD.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/watch-video-of-uttarkashi-cloud-burst-in-dharali-several-people-feared-dead/2868410","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/08/05/4083586-uttarkashi.jpg?itok=H9ryiGRb","section_url":""}