School Closed in Uttarkashi: उत्तरकाशी के धराली में चारों तरफ तबाही का मंजर है. कई लोग लापता हैं. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें स्थिति संभाल रही हैं. इस बीच उत्तरकाशी के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. उत्तरकाशी के डीएम ने बुधवार को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
डीएम की ओर से जारी किया आदेश
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि धराली में हुई तबाही को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कल यानी बुधवार 6 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया जाता है. इस आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी
उधर, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. 6 और 7 अगस्त को उत्तरकाशी में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. बारिश को देखते हुए अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि धराली में अभी तक कुल 130 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी है. कर्णप्रयाग जनपद में लगातार भारी बारिश हो रही है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में है.
कर्णप्रयाग में भी लगातार भूस्खलन हो रहे
कर्णप्रयाग में पिण्डर और अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ जाने से खतरा बढ़ गया है. थराली में पुलिस ने एहतियातन लोगों को नदी किनारे न जाने की चेतावनी दी है. जनपद में हो रही भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे भी बंद हो गया है. उमट्टा में पहाड़ी से मलवा आने पर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी है.
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी में जहां हुई तबाही वहां कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट, क्या संभव हो पाएगा रेस्क्यू?