trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02828166
Home >>देहरादून

Uttarkashi News: हर्षिल क्यारकोटि के पास जालेन्दरी गाड़ के तेज बहाव में बहे कुछ बकरी पालक, मौके पर SDRF, वन विभाग और पुलिस

Uttarkashi News: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. उत्तरकाशी भटवाड़ी तहसील के अन्तर्गत हर्षिल से करीब 14-15 किलोमीटर (पैदल मार्ग) क्यारकोटि के पास जालेन्दरी गाड़ के तेज बहाव में कुछ बकरी पालक बह गए हैं.

Advertisement
Uttarakhand Weather (Social Media)
Uttarakhand Weather (Social Media)
Preeti Chauhan|Updated: Jul 06, 2025, 08:35 AM IST
Share

Uttarkashi News: उत्तरकाशी में पिछले कुछ दिनों से लगातार रात के समय भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. ताजा खबर हर्षिल से है.  उत्तरकाशी भटवाड़ी तहसील के अन्तर्गत हर्षिल से करीब 14-15 किलोमीटर (पैदल मार्ग) क्यारकोटि के पास जालेन्दरी गाड़ के तेज बहाव में कुछ बकरी पालक बहने की खबर है. घटना की सूचना मिलने पर खोज बचाव में SDRF,वन विभाग,पुलिस,राजस्व पुलिस 10 ग्रामीण सहित 26 लोगों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. हिमाचल राज्य,टिहरी जनपद , हर्षिल झाला, बगोरी के बकरी पालक सयुक्त रूप से क्यारकोटि के जंगलों में बड़ी संख्या में बकरी चराते हैं.

भारी बारिश से हाल बेहाल
उत्तरकाशी में इन दिनों रात के समय भारी बारिश हो रही है, जिस कारण लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.  भारी बारिश के कारण जनपद के कई गांवों में सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.  इसके अलावा जिले के कई स्थानों भूस्खलन के कारण सड़कें धंस गई हैं.

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम की मार! 5 डिग्री तक लुढ़का पारा, देहरादून-रुद्रप्रयाग समेत इन जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी
 

Read More
{}{}