trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02815379
Home >>देहरादून

उत्तराखंड पंचायत चुनाव को 'सेमीफाइनल' क्यों नहीं मान रही कांग्रेस? कहीं ये 3 वजह तो नहीं

Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर तस्वीर भले अभी साफ नहीं हो पाई हो लेकिन राजनीतिक नूरा कुश्ती का खेल शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल सियासी बिसात बिछाने में जुट गए हैं.

Advertisement
Uttarakhand Panchayat Chunav
Uttarakhand Panchayat Chunav
Ram Anuj|Updated: Jun 25, 2025, 11:49 AM IST
Share

Uttarakhand Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है. एक तरफ पंचायत चुनाव को लेकर शतरंज की बिसात बिछ रही है तो दूसरी तरफ पंचायत चुनाव को भाजपा सेमीफाइनल करार दे रही है. मगर कांग्रेस पार्टी सेमीफाइनल नहीं मान रही हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी को पंचायत चुनाव में हार का डर सता रहा है.

तैयारियों में जुटे दोनों दल
दोनों राजनीतिक दल, सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने लिए प्लान तैयार कर रहे हैं. किस तरह से जीत हासिल हो सकती है तो दूसरी तरफ भाजपा पंचायत चुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल करार दे रही है.

क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि यह सेमीफाइनल है. इससे पता चलेगा कि आखिर ग्रामीण क्षेत्र की जनता की नब्ज क्या है. जनता जनार्दन का जनादेश क्या है, उनका कहना है कि यकीनन पंचायत चुनाव एक सेमीफाइनल है. भाजपा इस चुनाव को पूरी शिद्दत के साथ लड़ेगी ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके.

कांग्रेस का क्या कहना?
मगर कांग्रेस पार्टी का ना तो चुनाव का शोर गुल सुनाई दे रहा है और ना ही पार्टी पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल मान रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ा जाता, ऐसे में इसे सेमीफाइनल नहीं माना जा सकता. ऐसे में सत्ता पक्ष सवाल खड़ा कर रहा है कि कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक तौर पर चुनाव लड़ने के पहले ही हार का डर सता रहा है.

खड़े हो रहे ये सवाल
पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल न मानने को लेकर कई तर्क राजनीतिक गलियारों में दिए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसकी वजह यह भी हो सकती है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के जख्म को अभी भूल न पाई हो. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में खाता नहीं खुला है. उसकी याद ताजा हो रही हो या फिर हाल के निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भाजपा से करारी शिकायत मिली है. वजह जो भी हो ,लेकिन कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल नहीं मान रही है.

पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक
जिस तरह से पंचायत चुनाव को लेकर खींचतान चल रही है ऐसे में जनता जनार्दन तो बताएगी कि की आखिर पंचायत चुनाव का जनादेश क्या है. वहीं, हाईकोर्ट की पंचायत चुनाव पर रोक बरकरार है. स्टे वेकेशन पर सुनवाई आज होगी. हाइकोर्ट से राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक बरकरार रहेगी.  राज्य सरकार ने कल चुनावी गजट नोटिफिकेशन कोर्ट में पेश किया था.

Read More
{}{}