trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02828651
Home >>Deoria

सच्ची में जेल भेज दूंगी...देवरिया डीएम दिव्‍या मित्‍तल का फटकारने का वीडियो वायरल

Deoria News : देवरिया में पिछले दिनों गांधी सभागार में दिशा बैठक हुई थी. इसमें बीजेपी विधायक बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए थे. अब शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई करने पहुंची डीएम दिव्‍या मित्‍तल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अधिकारियों पर फटकार लगा रही हैं. 

Advertisement
Deoria DM Divya Mittal
Deoria DM Divya Mittal
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 04:11 PM IST
Share

त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया : देवरिया की डीएम दिव्‍या मित्‍तल आजकल सुर्खियों में हैं. कारण लगातार उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं वह लेखपाल और कानूनगो को फटकारते नजर आ रही हैं तो कहीं जनप्रतिनिधियों को शासनादेश का नियम बता रही हैं. तो आइये जानते हैं कौन हैं देवरिया की जिलाधिकारी दिव्‍या मित्‍तल?.. 

डीएम दिव्‍या मित्‍तल का फटकारने का वीडियो वायरल 
दरअसल, शनिवार को देवरिया के सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. डीएम दिव्‍या मित्‍तल सुनवाई करने पहुंची थीं. इस दौरान सलेमपुर तहसील में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्‍जे की शिकायत मिलने पर वह लेखपाल और कानूनगो पर नाराज हो उठीं. उन्‍होंने लेखपाल और कानूनगो को जमकर फटकार लगाने लगीं. गुस्‍से में डीएम ने दोनों अधिकारियों को निलंबन और जेल भेजने तक की चेतावनी दे डाली. 

'सच्‍ची में जेल भेज दूंगी आप लोगों को' 
डीएम दिव्‍या मित्‍तल का फटकारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वह तीखे लहजे में कह रही हैं, तमाशा बना के रखा है...एसडीएम आप पूरे मैटर की जांच करें और रिपोर्ट दें. कल का डेट तुमने अभी लगाया है तो कल जाकर सारी पैमाइश करके बताओगे...दोबारा इस तरह की हरकत मत करिएगा, मेरे सामने बता रहे हैं...सच्ची में जेल भेज दूंगी आप लोगों को. डीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को जांच करने को कहा है. 

दो दिन पहले बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हुआ था
बता दें कि दो दिन पहले गांधी सभागार में हुई दिशा बैठक का भी वीडियो पिछले दिनों वायरल हो गया था. वायरल वीडियो में दिव्या मित्तल दिशा की बैठक के दौरान यह बता रही हैं कि सरकार का जिओ है कि ट्रांसफर के लिए जनप्रतिनिधि फोर्स नहीं कर सकते हैं. दिशा की बैठक के दौरान बरहज से भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बैठक बीच में छोड़कर चले गए थे. उन्होंने अधिकारियों पर उनके विधानसभा क्षेत्र के उपेक्षा का आरोप लगाया था. और वह अधिकारियों को फटकारते हुए मीटिंग छोड़कर चले गए थे. मीटिंग छोड़कर जाने के बाद किसी जनप्रतिनिधि ने कहा कि अगर कलम ना फंसे हो तो जनप्रतिनिधि की बात सुन लेना चाहिए. तो जवाब में दिव्या मित्तल ने कहा कि जिओ है कि किसी भी ट्रांसफर में जनप्रतिनिधि फोर्स नहीं कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : जा रही हूं जान देने... शादीशुदा महिला ने वीडियो कॉल पर लगा ली फांसी, मंजर देख चीख पड़ा प्रेमी

यह भी पढ़ें :  Deoria News: देवरिया में स्कूल प्रबंधक की बेरहमी से हत्या, सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर ली गई जान, गांव में पसरा मातम

Read More
{}{}