त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया : देवरिया में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां तेज रफ्तार कार ने अपाचे बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार दंपति नीचे गिर गए वहीं, बाइक कार में फंस गई. कार सवार बाइक को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा रहा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरवा चौराहे की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार चालक बाइक को जोरदार टक्कर मारता है. इसके बाद बाइक कार में फंस जाती है, लेकिन चालक कार नहीं रोकता और कार सड़क पर दौड़ती रहती है. करीब 3 किलोमीटर तक बाइक को घसीटता रहा. फिलहाल पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है.
बाइक सवार घायल
हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार बिहार नंबर की थी. बाइक सवार दंपति गोरखपुर की तरफ जा रहे थे, तभी कार ने टक्कर मार दी. उसके बाद कार चालक बदहवास होकर तेज रफ्तार से कार को भगाने लगा. इस संबंध में सीओ सदर ने बताया कि कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सच्ची में जेल भेज दूंगी...देवरिया डीएम दिव्या मित्तल का फटकारने का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें : कौन हैं PCS अफसर अरविंद कुमार सिंह? ट्रांसफर के 40 दिन बाद भी नहीं की ज्वाइनिंग, सीएम योगी ने सिखाया सबक