trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02822426
Home >>Deoria

जा रही हूं जान देने... शादीशुदा महिला ने वीडियो कॉल पर लगा ली फांसी, मंजर देख चीख पड़ा प्रेमी

Deoria Latest News: देवरिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. जब इस घटना की वजह सामने आई तो सभी लोग कांप उठे. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 01, 2025, 01:50 PM IST
Share

Deoria Hindi News/त्रिपुरेश त्रिपाठी:  उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने आत्महत्या से पहले अपने प्रेमी को वीडियो कॉल किया और फिर फंदे से झूल गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.  आइए जानते हैं उसके ऐसा कदम क्यों उठाया? 

कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बटुलही गांव बताई जा रही है. धर्मेद्र की शादी 2019 में अकटही गांव की एक युवती से हुई थी. कुछ समय बाद ही धर्मेद्र की पत्नी का सोशल मीडिया के जरिए अभिषेक नामक युवक से संपर्क हुआ और फिर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. यह बात घरवालों को भी पता थी. धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि उन्होंने कई बार बहू को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. बताया गया कि प्रेमी अभिषेक कई बार बहू से मिलने भी आया था.

वीडियो कॉल पर प्रेमी को दिखाकर लगाई फांसी
हाल के दिनों में अभिषेक अपनी प्रेमिका से नाराज चल रहा था और दोनों के बीच बातचीत बंद थी. इसी बात से आहत होकर धर्मेद्र की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. फंदा लगाने से पहले उसने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल कर यह पूरा दृश्य दिखाया. 
प्रेमी अभिषेक ने तुरंत धर्मेंद्र के छोटे भाई को, जो इंदौर में रहता है, इस घटना की जानकारी दी. भाई ने अपनी मां को मैसेज भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे और धर्मेंद्र की पत्नी घर पर अकेली थी.

महिला ने क्यों उठाया खौफनांक कदम 
मृतका के ससुर ने बताया कि दो साल से उसकी बहू एक युवक से प्रेम करती थी और पूरा गांव इस बात को जानता था. उनका बेटा कुछ महीने पहले दुबई गया था और बहू का प्रेमी से फोन पर लगातार संपर्क बना हुआ था. मना करने के बावजूद वह प्रेम संबंध नहीं तोड़ रही थी, हालांकि वह घर के सभी कामकाज समय से करती थी. इस दौरान ये भी बताया कि कहा कि प्रेमी ने बातचीत बंद कर दी थी, जिससे आहत होकर बहू ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी तथ्यों को एकत्र कर रही है.

और पढे़ं: बरात लाए तो गोली मार दूंगा... फोन पर मिली धमकी से सहमा दूल्हे का परिवार, शादी वाले घर में मचा हड़कंप

महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं.. पंखुड़ी की गुहार सुन भावुक हुए सीएम योगी, कहा– फीस की चिंता मत करो बेटा
 

Read More
{}{}