trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02864301
Home >>Deoria

OP Rajbhar: बिहार में NDA को झटका देने की तैयारी में ओपी राजभर? बोले, बात नहीं बनी तो बनाएंगे तीसरा मोर्चा

Ballia News: बिहार चुनाव को लेकर सुभासपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी बात एनडीए के साथ चल रही है. राजभर ने कहा बिहार में NDA के साथ नहीं बनी बात तो बनायेंगे तीसरा मोर्चा 

Advertisement
ballia news (Social Media)
ballia news (Social Media)
Preeti Chauhan|Updated: Aug 02, 2025, 08:52 AM IST
Share

UP politics: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा राजनैतिक बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा, बिहार में NDA के साथ  बात नहीं बनी तो तीसरा मोर्चा बनाएंगे. बिहार में अन्य दलों से भी बातचीत रही है, बिहार की कई पार्टियां तीसरे मोर्चे पर सहमत हैं. ओपी राजभर ने प्रशांत किशोर के साथ जाने को लेकर बडे़ संकेत दिए हैं. बलिया में राजभर ने राहुल को लेकर भी बयान दिया.

तीसरा मोर्चा बनाकर लड़ेंगे चुनाव
ओम प्रकाश राजभर ने कहा पहली प्राथमिकता है कि बिहार चुनाव में nda गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 70 परसेंट बात फाइनल हो चुकी है 30 परसेंट बची है. दूसरा ऑप्शन भी हम लोग बनाकर चल रहे हैं. किन्हीं कारणों से यदि गठबंधन में कोई बात नहीं बनी तो हम अकेले  चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन के साथ हम कोई एलायंस नहीं करेंगे. बाकी पार्टियां जो बिहार में काम कर रही हैं उनसे हमारी बात चल रही है. वो लोग भी सहमत हैं. अगर बीजेपी से बात नहीं बनी तो हमलोग तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेंगे.  हमलोग 156 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.  यूपी की तरह बिहार में भी हमारा संगठन मजबूत है.  राजभर, राजवंशी जैसी जातियों के लोग बिहार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ताकत को दिखाएंगे.

राहुल गांधी पर क्या बोले राजभर
सुभाष्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का राहुल गांधी पर बड़ा बयान कहा चुनाव आयोग के खिलाफ कोई सबूत है तो दिखाओ सिर्फ VP सिंह की तरह बोलो मत. राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ एटम बम और सबूत वाले बयान पर बयान देते हुए  कहा कि वह बिहार चुनाव हारने जा रहे हैं. वीपी सिंह भी बोफोर्स मामले का एक टुकड़ा लेकर निकले और कहते थे दिखा दूंगा तो हालत खराब हो जाएगी और वह टुकड़ा न जाने कहां चला गया और वीपी सिंह जी स्वर्ग चले गए. उसी तरह राहुल गांधी भी वह टुकड़ा लेकर घूम रहे होंगे कि दिखा देंगे सबूत है. अरे सबू है तो दिखाओ खाली कह क्यों रहे हो उसको दिखाना चाहिए.

Read More
{}{}