Deoria Hindi News/त्रिपुरेश त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की रात डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल (उम्र लगभग 55 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई. वह रोज की तरह रात का खाना खाने के बाद स्कूल परिसर में बने अपने बरामदे में सोने चले गए थे. रात के सन्नाटे में किसी अज्ञात हमलावर ने उनके सिर पर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, स्थानीय थाना पुलिस समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और स्वॉट टीम को भी जांच के लिए बुला लिया गया है. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों की जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश जारी है.
एसपी का बयान
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि धनंजय पाल का यह स्कूल नया था और वह बीती रात खाना खाकर स्कूल परिसर में ही सो गए थे. सुबह डॉयल 112 पर सूचना मिली कि किसी ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धनंजय पाल अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं. इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि दो साल पहले भी इसी गांव के एक टोले में जमीन विवाद को लेकर छह लोगों की हत्या हुई थी, जिससे यह इलाका पहले भी सुर्खियों में रहा है.पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
और पढे़ं:
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, झपकी लेते बस ड्राइवर ने मारी ट्रक में टक्कर, चीख-पुकार से दहला हाईवे