Deoria News/त्रिपुरेश त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर रविवार को देवरिया पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
स्वामी अनिरुद्धाचार्य विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, तभी वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने ब्राह्मण बनाम यादव और राजपूत बनाम दलित करके प्रदेश में दंगा कराने की कोशिश की, लेकिन योगी सरकार में दंगे नहीं होते.
छांगुर बाबा प्रकरण पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में ही उसे बसाया गया था. अब जब उसके कारनामे सामने आ रहे हैं, तो योगी सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
इस दौरान देवरिया में दिशा समिति की बैठक के दौरान डीएम द्वारा जनप्रतिनिधियों को ट्रांसफर-पोस्टिंग में हस्तक्षेप न करने की नसीहत पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. इस दौरान ये भी कहा कि जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर जनता की समस्याएं सुनते हैं, जबकि अधिकारी अपने कमरों में बैठे रहते हैं. अगर जनप्रतिनिधि ही जनता की आवाज नहीं उठाएंगे तो फिर कौन करेगा? हम डीएम की बात से सहमत नहीं हैं.
और पढे़ं:
ओमप्रकाश राजभर को गोली मार दूंगा.... धमकी से सियासी गलियारों में मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट