trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02834724
Home >>Deoria

कौन हैं PCS अफसर अरविंद कुमार सिंह? ट्रांसफर के 40 दिन बाद भी नहीं की ज्‍वाइनिंग, सीएम योगी ने सिखाया सबक

PCS Officer Arvind Kumar Singh: बिजनौर में तैनात एडीएम वित्‍त अरविंद कुमार सिंह को योगी सरकार ने 30 मई को तबादला कर दिया था. इसके बावजूद पीसीएस अफसर आदेशों की अनदेखी करते रहे. 

Advertisement
Arvind Kumar Singh
Arvind Kumar Singh
Amitesh Pandey |Updated: Jul 10, 2025, 09:15 PM IST
Share

PCS Officer Arvind Kumar Singh: योगी सरकार ने पीसीएफ अफसर अरविंद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. बिजनौर से देवरिया ट्रांसफर होने पर पीसीएफ अफसर अरविंद कुमार सिंह कार्यभार नहीं ग्रहण कर रहे थे. लगातार संपर्क से बाहर रहते हुए मोबाइल भी बंद कर लिया. अब शासन ने उनपर निलंबन की कार्रवाई की है. इसके बाद पीसीएस अफसर अरविंद कुमार सिंह चर्चा में आ गए हैं. तो आइये जानते हैं कौन हैं पीसीएस अफसर अरविंद कुमार सिंह?... 

अरविंद कुमार सिंह को निलंबित किया गया
बता दें कि 20 मई 2025 को योगी सरकार ने बिजनौर में तैनात एडीएम वित्‍त अरविंद कुमार सिंह को देवरिया ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद तीन जून को बिजनौर डीएम ने अरविंद कुमार सिंह को कार्यमुक्‍त भी कर दिया. इसके बाद अरविंद कुमार सिंह नई जगह ज्‍वॉइन न करके गायब हो गए. उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा है. अब शासन ने उन्‍हें निलंबित कर दिया है. 

कौन हैं अरविंद कुमार सिंह? 
जानकारी के मुताबिक, अरविंद कुमार सिंह मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले हैं. उन्‍होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. साथ ही वह UPTU फिजिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं. परीक्षा को पास करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बतौर डिप्टी कलेक्टर कन्नौज में हुई है. इसके बाद वह मेरठ, शामली और अलीगढ़ के डिप्टी कलेक्टर रहे. बाद में वह शाहजहांपुर में सिटी मजिस्ट्रेट और शामली, चित्रकूट, बिजनौर के भी ADM रहे हैं. बताया गया कि वह 2012 बैच के पीसीएस अफसर हैं. 

डीएम देवरिया ने शासन को लिखा था पत्र 
बता दें कि अरविंद कुमार सिंह बिजनौर में एडीएम पद पर तीन साल से टिके थे. देवरिया डीएम का कहना है कि ट्रांसफर के 40 दिन बाद भी अरविंद कुमार सिंह ने ज्‍वाइंनिंग नहीं की. जनपद में कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. शासन को पत्र भेजकर जल्‍द एडीएम वित्‍त की नियुक्ति करने की मांग की गई थी. माना जा रहा है कि देवरिया डीएम के पत्र भेजने के बाद अरविंद कुमार सिंह पर यह कार्रवाई शासन ने की है.  

यह भी पढ़ें : सच्ची में जेल भेज दूंगी...देवरिया डीएम दिव्‍या मित्‍तल का फटकारने का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें :  UP Encounter:देवरिया में फिर तड़तड़ाई गोलियां, फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, इटावा में ऑपरेशन क्लीन में लंगड़ा हुआ बदमाश

Read More
{}{}