Ayodhya News:डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आचार्य नरेंद्र देव एवं कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह को अवध विश्वविद्यालय का पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त किया है. कुलपति डॉ बिजेंद्र डॉ सिंह ने ने अधिकारियों की मौजूदगी में अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया. डॉ बिजेंद्र सिंह एक प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक है. कृषि शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इससे पूर्व 8 मई 2025 से कुलाधिपति के निर्देश पर अवध विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहे थे. डॉ विजेंद्र सिंह के विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक कुलपति के रूप में नियुक्त होने पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल, कुलानुशासक संकाय अध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प माला से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
इस अवसर पर कुलपत ने विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के इस मंदिर को उनके द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उच्च शिखर पर स्थापित किया जाएगा. अवध विश्वविद्यालय मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पवित्र जन्म भूमि पर स्थापित है उन्हीं के आदर्शों के अनुरूप विश्वविद्यालय के परिवेश को तैयार किया जाएगा.
सभी शिक्षकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा छात्र हित सर्वोपरि होगा. छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. कुलपति ने अपील की की सभी मिलकर विश्वविद्यालय को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित किया जाए.
इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल, कुलानुशासक प्रो एस एस मिश्र, संकायाध्यक्ष प्रो आशुतोष सिन्हा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो अनूप कुमार उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव सहित बड़ी संख्या में शिक्षा के कर्मचारी स्वागत समारोह में उपस्थित रहे. स्वागत समारोह का संचालन कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया.