trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02013912
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Basti News: घर में सिर्फ एक पंखा और एक बल्ब, बिजली का बिल आ गया 58 लाख, यूपी में लापरवाही का हैरान करने वाला मामला


Basti News: बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब मामला सामने आया है, एक मजदूर जिसके घर में सिर्फ एक फंखा और एक बल्ब जिसका बिल  58 लाख रुपए आया है.

Advertisement
Basti News: घर में सिर्फ एक पंखा और एक बल्ब, बिजली का बिल आ गया 58 लाख, यूपी में लापरवाही का हैरान करने वाला मामला
Zee Media Bureau|Updated: Dec 17, 2023, 11:05 AM IST
Share

Basti News: बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब मामला सामने आया है, एक मजदूर जिसके घर में सिर्फ एक फंखा और एक बल्ब जिसका बिल 58 लाख रुपए आया है. अब मजदूर परेशान होकर बिजली विभाग के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है. वहीं बिजली विभाग ने अधिक बिल बकाया होने के कारण 6 माह पूर्व घर का कनेक्शन भी काट दिया था. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी उसकी एक नहीं सुन रहे है.  

दरअसल पूरा मामला पूरा मामला दुबौलिया ब्लॉक के चकमा गांव का है. जहां के अन्तोदय कार्ड धारक दीनानाथ का बिजली का बिल करीब 58 लाख रुपए आया है. दीनानाथ का बिजली का कनेक्शन वर्ष 2017 में दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर लगे कैंप में सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ था, एक वर्ष तक बिजली का बिल जमा किया, लेकिन अचानक बिल अधिक आने लगा, जिस के कारण बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा है, दिसम्बर माह में पीड़ित का बिल 5840551 रूपये आया है

मजदूर का पूरा परिवार रात के समय अंधेरे में रहने को मजबूर है, दीनानाथ दिहाड़ी मजदूरी कर के परिवार चलाता है. घर मे एक कमरा व एक बरामदा है, जिसमे सिर्फ एक पंखा, और तीन बल्ब लगे हैं, ऐसे में इतना बिल कैसे‌ आ रहा है, समझ में नहीं आ रहा है. विद्युत विभाग में एक्सईएन अंकुर अवस्थी ने बताया की जांच करा कर प्राथमिकता पर सही बिल उपलब्ध कराई जाएगी, संबंधित अधिकारियों को जांच का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़े- साध्‍वी प्राची का मुस्लिम लड़कियों को सलाह, सनातन धर्म में तलाक-हलाला नहीं, डर लगे तो हिंदुओं से कर लें शादी

Read More
{}{}