Ayodhya Ramlala Darshan: अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए रोज लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. भीड़ के कारण लंबे समय से लोगों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है. श्राद्धालुओं की सुविधा के लिए आने वाले दिनों में मंदिर के पास ही पार्किंग की व्यवस्था होगी. पार्किंग के निर्माण को योगी सरकार की तरफ से हरी झंडी भी दिखा दी गई है.
35 एकड़ क्षेत्र में बनेगी पार्किंग
सूत्रों के मुताबिक पार्किंग निर्माण की योजना का मैप तैयार कर लिया गया है और इसपर काम भी शुरु हो गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह पार्किंग मांझा जमथरा के पास 35 एकड़ क्षेत्र में बनाई जाएगी. यहां एक साथ सैकड़ों वाहन खड़े हो सकेंगे.
पार्किंग में एक साथ 475 वाहन खड़े हो सकेंगे
निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की सीडी-2 इकाई करेगी. पार्किंग स्थल पर एक साथ 475 वाहन खड़े हो सकेंगे. इस सुविधा से न केवल श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी बल्कि अयोध्या में यातायात प्रबंधन भी सुगम बनाया जा सकेगा.
दो ‘डॉरमेट्री’ और 13 दुकानें भी
योगी सरकार के इस प्रोजेक्ट में पांच मंजिला इमारत का निर्माण भी शामिल है. बताया जा रहा है कि इसमें दो ‘डॉरमेट्री’ और 13 दुकानें भी होंगी. पार्किंग का निर्माण हो जाने के बाद लोग मंदिर के पास आसानी से अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. इतना ही नहीं, उन्हें पार्किंग से कुछ कदम चलने के बाद ही रामलला के दर्शन हो जाएंगे.
पार्किंग बनने से आसान होगा रामलला का दर्शन
एक बयान के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और हर दिन लाखों लोग मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके कारण पार्किंग व यातायात व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन गई है. पार्किंग के निर्माण से न केवल मंदिर के आसपास की अव्यवस्था कम होगी बल्कि श्रद्धालुओं को अपने वाहन सुरक्षित व व्यवस्थित रूप से पार्क करने की सुविधा मिलेगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)