trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02091937
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Noida: नोएडा में सिलिंडर की गैस लीक होने से घुटा दम, बंद कमरे में मिले 4 शव, इलाके में सनसनी

यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही घर में चार लोगों के शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. बताया किया चार शव एक कमरे में बंद पड़े मिले हैं. इसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. चारों शव एक ही परिवार का बताया जा रहा है.

Advertisement
Noida: नोएडा में सिलिंडर की गैस लीक होने से घुटा दम, बंद कमरे में मिले 4 शव, इलाके में सनसनी
Zee Media Bureau|Updated: Feb 03, 2024, 09:39 AM IST
Share

Noida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही घर में चार लोगों के शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. बताया किया चार शव एक कमरे में बंद पड़े मिले हैं. इसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. चारों शव एक ही परिवार का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि चारों लोग की मौत दम घुटने से हुई है. घर में जलती हुई गैस दिखी है. जानकारी के मुताबिक, चारों लोग किराये के कमरे में यहां रह रहे थे. पिछले दो दिन से घर का दरवाजा बंद था. घर से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर चारों शवों को बाहर निकाला. डीसीपी सेन्ट्रल सुनिति सिंह का कहना है कि थाना इकोटेक 3 के गारकपुर गांव में ये शव मिले हैं. 

Read More
{}{}