trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02670493
Home >>गौतम बुद्ध नगर

Gautambudh Nagar News: जेवर एयरपोर्ट तक बनेगा 25 किमी लंबा बसवे, जाम से मिलेगा छुटकारा, केजीपी तक फर्राटेदार सफर

Greater Noida News: जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव की संभावना को देखते हुए  25 किमी लंबा बस वे तैयार किया जा रहा है जो 130 मी रोड के दोनों और होगा, इस बस वे को आगे केजीपी तक भी जोड़ा जाएगा, जिससे जाम की समस्या तो हल होगी ही, साथ ही बस और अपने वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों का समय भी बचेगा. 

Advertisement
Gautambudh Nagar News: जेवर एयरपोर्ट तक बनेगा 25 किमी लंबा बसवे, जाम से मिलेगा छुटकारा, केजीपी तक फर्राटेदार सफर
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 06, 2025, 03:44 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और सुगम यातायात के लिए 25 किलोमीटर लंबा बस-वे बनाया जा रहा है. यह बस-वे 130 मीटर रोड के दोनों ओर तैयार किया जाएगा, जिससे भविष्य में मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा.

अभी निर्माण कार्य तेजी से जारी है और एक मूर्ति रोटरी से सैनी रोटरी तक करीब 4.5 किलोमीटर का निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ हिस्सों में सड़क पूरी हो चुकी है और बाकी जगहों पर तेज़ी से काम हो रहा है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इसे जेवर एयरपोर्ट तक विस्तार देने की योजना है, ताकि वहां जाने वाले यात्रियों को आसानी हो और ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके.

ग्रेटर नोएडा-जेवर के बीच यातायात होगा सुगम
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द शुरू होने वाला है, जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ना तय  है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी संख्या में यात्री जेवर एयरपोर्ट आने-जाने वाले हैं. ऐसे में इस नई व्यवस्था से सफर आसान हो जाएगा. 

अन्य शहरों के यात्रियों को भी फायदा
इस परियोजना का लाभ गाजियाबाद, लोनी, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर जैसे शहरों के यात्रियों को भी मिलेगा. वे एनएच-24 से होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गौड़ सिटी के पास से तीन मूर्ति गोलचक्कर, तिलपता होते हुए ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे.

130 मीटर एक्सप्रेसवे का बदला जाएगा ले-आउट 
योजना के तहत बसों के लिए अलग लेन बनाई जाएगी, जिससे वे मुख्य सड़क पर न जाकर बस की लेन से ही गुजरेंगी. इससे मुख्य सड़क पर ट्रैफिक दबाव नहीं बढ़ेगा और यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी. इसके साथ ही यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा. 

बस यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- हर बस स्टैंड पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड होगा जिससे बसों की लोकेशन और समय की जानकारी मिलेगी. 
- ऑनलाइन बस ट्रैकिंग सिस्टम होगा. इससे मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर बस की लोकेशन देखी जा सकेगी. 
- यात्रियों के लिए छांव और बैठने की सुविधाएं होंगी, ताकि वे आराम से बस का इंतजार कर सकें. 

केजीपी एक्सप्रेसवे से होगा कनेक्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सिरसा के पास 130 मीटर रोड को केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. फिलहाल गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में ऐसा बस-वे नहीं है, इसलिए यह अपने तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा.

बस-वे से क्या होगा फायदा ?
- मुख्य सड़क पर ट्रैफिक कम होगा जिससे वाहन सुचारू रूप से चलेंगे. 
- बसें ट्रैफिक में फंसे बिना तेज़ गति से चल सकेंगी, जिससे सफर का समय घटेगा. 
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी, जिससे निजी वाहनों का उपयोग कम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी.

एक साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद जेवर एयरपोर्ट से लेकर ग्रेटर नोएडा तक यात्रा पहले से ज्यादा तेज़, सुविधाजनक और ट्रैफिक फ्री होगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : वैशाली स्टेशन को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से जोड़ा तो दिल्ली-नोएडा मेट्रो से सीधे पहुंचेंगे मेरठ, लखनऊ में उठी 14 साल पुरानी मांग

 

Read More
{}{}