trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820870
Home >>गौतम बुद्ध नगर

Baghpat News: आधी रात को बागपत में ठायं-ठायं, हरियाणा का एक लाख का इनामी खूंखार लुटेरा ढेर, जानें क्यों खौफ खाते थे ट्रक ड्राइवर?

Sandeep Lohar News: रविवार को देर रात यूपी एसटीएफ और बागपत पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस टीम ने मुठभेड़ में हरियाणा के एक इनामी बदमाश को मार गिराया है. जानिए क्या है ये पूरा मामला?

Advertisement
Baghpat News
Baghpat News
Pooja Singh|Updated: Jun 30, 2025, 12:11 PM IST
Share

Sandeep Lohar News, कुलदीप चौहान: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान हरियाणा के खूंखार लुटेरे को ढेर कर दिया है. बदमाश संदी पहलवान पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. जानकारी के मुताबिक, बागपत शहर कोतवाली के मविकला क्षेत्र में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई थी.

16 संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज
इस मुठभेड़ में हरियाणा के रोहतक निवासी संदीप को पुलिस ने मार गिराया. मृतक संदीप पर आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या के 16 संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. जिसकी वजह से लंबे वक्त से पुलिस को उसकी तलाश कर रही थी. जब पुलिस को सूचना मिली कि संदीप और उसका गैंग बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक्टिव है, तो रात के अंधेरे में हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदीप को घेर लिया. 

इनामी बदमाश को लगी गोली
पुलिस की माने तो संदीप ने भागने की कोशिश में इस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. इस दौरान संदीप को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. इस दौरान एसटीएफ का एक सिपाही भी घायल हो गया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मुठभेड़ के बाद में एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने इसकी जानकारी दी.

ट्रक ड्राइवर से 4 करोड़ की लूट 
पुलिस ने बताया कि बदमाश ने कानपुर में ट्रक लूट करते हुए 4 करोड़ रुपये की निकिल प्लेट लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोप है कि यह बदमाश ट्रक लूटने वाले गिरोह का सरगना था, जो ट्रक लूट के बाद ड्राइवर की हत्याओं को अंजाम देते थे. इस बदमाश ने 4 ड्राइवरों की हत्या करने के बाद उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज बवाल: उपद्रवियों पर लगेगा NSA, होगी गैंगस्‍टर की कार्रवाई, तोड़फोड़ का भी देना होगा हिसाब

Read More
{}{}