Noida News: नोएडा के सबसे अधिक जामग्रस्त इलाकों में शुमार सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास अब ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है. नोएडा प्राधिकरण ने यहां सड़क चौड़ीकरण की योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत लगभग 400 मीटर लंबे हिस्से में सड़क को चौड़ा किया जाएगा.
सेक्टर 18 फ्लाईओवर से DND लूप तक चौड़ा होगा रोड
यह विस्तार कार्य सेक्टर-18 फ्लाईओवर के अंतिम छोर से लेकर डीएनडी लूप तक किया जाएगा. खास बात यह है कि प्रेरणा स्थल की मेन बाउंड्री के पास मौजूद फुटपाथ को हटाकर सड़क में तब्दील किया जाएगा, जिससे सड़क की चौड़ाई 5 से 7 मीटर तक बढ़ाई जा सकेगी.
नहीं कटेंगे सैकड़ों पेड़
चौड़ीकरण की प्रक्रिया में प्रेरणा स्थल की दूसरी बाउंड्री को पूरी तरह हटाना पड़ेगा ताकि निर्माण कार्य में बाधक बन रहे करीब 350 पेड़ों को काटने से बचाया जा सके. नोएडा प्राधिकरण की योजना के अनुसार, इन पेड़ों को सड़क के बीच सेंट्रल वर्ज में तब्दील किया जाएगा, जिससे न केवल हरियाली बनी रहेगी बल्कि सौंदर्य भी बढ़ेगा. इस परियोजना के लिए प्रेरणा स्थल स्मारक समिति से जरूरी मंजूरी ली जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: सपनों की दुनिया जैसा होगा ग्रेटर नोएडा फेज 2, चार एक्सप्रेसवे और 3 राजमार्ग से कनेक्टिविटी, झट से पहुंचेंगे कहीं भी
10 लाख वाहन चालकों को मिलेगी राहत
दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर प्रतिदिन गुजरने वाले लगभग 10 लाख वाहनों का दबाव सेक्टर-14A, डीएनडी, फिल्म सिटी, सेक्टर-15A, सेक्टर-16A और सेक्टर-18 फ्लाईओवर जैसे इलाकों में भारी जाम का कारण बनता है. हालांकि, सेक्टर-14A से सेक्टर-16A तक पहले ही फुटपाथ कम कर एक लेन बढ़ाई जा चुकी है, पर प्रेरणा स्थल के आसपास अब तक निर्माण संभव नहीं था।
मंजूरी मिलने के बाद अब यह bottleneck हटेगा, जिससे सेक्टर-18 से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री बिना जाम के आसानी से यात्रा कर सकेंगे. नोएडा प्राधिकरण की यह पहल शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव ला सकती है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में बनेंगे आईफोन ! ताइवान की बड़ी कंपनी 300 एकड़ में लगाएगी प्लांट, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !