trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02821347
Home >>गौतम बुद्ध नगर

लाखों बिजली उपभोक्‍ताओं की जेब पर 'करंट'! यूपी में महंगी होगी जुलाई से बिजली, जानिए अब कितना भरना होगा बिल

UP Bijli News: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई महीने में झटका लगने वाला है. जुलाई में आने वाले बिजली बिलों में एफएसी जुड़ा होगा. इस अधिभार के तहत बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से करीब 187 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूलेंगी. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 02:51 PM IST
Share

UP Bijli News: लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों को जुलाई महीने में बिजली के मोर्चे पर एक और झटका लगने वाला है. अब जो बिजली बिल आएंगे, उनमें 1.97 प्रतिशत का ईंधन अधिभार (FAC) जोड़ा जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि हर उपभोक्ता को अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. इस फैसले से बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से लगभग 187 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूलेंगी.

अगर आप हर महीने 1000 रुपये की बिजली खर्च करते हैं, तो अब करीब 19.70 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. यह अधिभार अप्रैल महीने में हुई ईंधन और ऊर्जा खरीद की लागत के समायोजन के तहत लगाया जा रहा है.

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के मुताबिक, अप्रैल से ही उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में यह अधिभार जोड़ा जा रहा है. बीते चार महीनों में सिर्फ मई में उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली थी, जब अधिभार में 2 फीसदी की कटौती हुई थी. लेकिन जून के बिल में उपभोक्ताओं को 4.27% अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2024 में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) द्वारा बहुवर्षीय वितरण टैरिफ के तीसरे संशोधन में ईंधन अधिभार लगाने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद से यह अधिभार लागू किया जा रहा है. इस तरह जुलाई में एक बार फिर उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिससे आम जनता पर महंगाई का असर और गहराने की आशंका है.

और पढे़ं: ताजमहल के पास 'तड़ातड़' गूंजी गोलियां, थर्रा उठे लोग, पुलिस भी पड़ी बेबस!
 

Read More
{}{}