Greater Noida News Hindi : फरीदाबाद में नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए एक परियोजना तैयार कि गई थी. जिसमें मंझावली पुल परियोजना के लिए फरीदाबाद के हिस्से में काम पूरा होने को है. लेकिन यूपी के हिस्से में सड़कों का निर्माण होने में अभी समय लगेगा. वहां पर अभी जमीन अधिग्रहण को लेकर काम रोका हुआ है. हरियाणा के हिस्से का काम इस महीने के अखिरी तक पूरा होने की बात अधिकारी कह रहे हैं.
कनेक्टिविटी के लिए मंझावली पुल परियोजना
फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी के लिए मंझावली पुल की परियोजना तैयार कि जा रही है. 2014 में इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी. लगभग 11 साल बाद हरियाणा के हिस्से में परियोजना का काम पूरा होने को है. गांव मंझावली में यमुना नदी पर 6 लेन का पुल तैयार किया गया है. फरीदाबाद शहर को पुल से जोड़ने के लिए लगभग 19 किलोमीटर सड़क को चौड़ा किया गया है. पुल पर अभी फिनिशिंग का काम चल रहा है. इसके साथ ही अप्रोच रोड का काम भी अंतिम चरण में है. मंझावली पुल के लिए यूपी की साइड में लगभग एक किलोमीटर हरियाणा की सीमा में ही आती है, जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी कर रहा है. पिछले साल पुल पर ट्रैफिक शुरू कर दिया गया था, लेकिन अभी यहां पर कुछ काम होना बाकी है.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है...
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया है कि पुल और अप्रोच रोड पर जो भी काम बचा हुआ है, उसे मार्च महीने के अखिरी तक पूरा कर लिया जाएगा. हरियाणा के हिस्से में काम पूरा होने से परियोजना का पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा. क्योंकि यूपी के हिस्से में अभी सड़क निर्माण कार्य पर अभी काम शुरू नहीं किया गया. हरियाणा और यूपी की सीमा में फिलहाल खेतों के कच्चे रास्ते से ही जाना पड़ेगा. यूपी में सड़क बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. मुआवजे संबंधित मुद्दे को लेकर मामला अटका हुआ है, जिसके चलते सड़क बनाने के लिए संबंधित अधिकारी जमीन पर कब्जा नहीं ले पा रहे हैं. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने व कब्जा मिलने के बाद ही मौके पर काम शुरू हो सकेगा. इस प्रक्रिया में अभी समय लग सकता है. ऐसे में हरियाणा के हिस्से में काम पूरा होने के बाद भी लोगों को फिलहाल कच्चे रास्ते से होकर ही ग्रेटर नोएडा जाना पडे़गा.
यह भी पढ़ें - नोएडा को मिलेगा इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन, दिल्ली और गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी