Noida Traffic Diversion: अपनी मांगों को लेकर किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया है. डीएनडी से लेकर चिल्ला बॉर्डर तक जाम की स्थिति बनी हुई है. गाड़ियां जगह-जगह जाम में फंसी हुई हैं. महामाया फ्लाईओवर पर हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हो गए हैं. यह आंदोलनकारी किसान अपने साथ ट्रैक्टर भी लेकर आए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से सड़क पर उतरे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि जहां हमें पुलिस रोक देगी, वहीं हम अपना आंदोलन चालू कर देंगे. उधर, सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. दिल्ली से सटे बॉडर्स पर पुलिस की नजर है. पिछली बार भी जब किसान दिल्ली कूच करने के लिए जुटे थे, तब भी ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटों तक प्रभावित रही थी. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इस बार डायवर्जन प्लान भी बनाया, लेकिन पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है ट्रैफिक पुलिस का प्लान?
किसानों के दिल्ली कूच करने की योजना से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस किसानों के गुटों को अलग-अलग रोकने की कोशिश हो रही है. महामाया फ्लाईओवर से कालिंदीकुंज से होकर नोएडा सेक्टर-18 की तरफ आने, डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने और नोएडा आने के रास्ते जुड़े हुए हैं. जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित हुई है. दूर-दूर तक गाड़ियां नजर आ रही हैं. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मुस्तैद है. कई थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात हैं. चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर व महामाया फ्लाईओवर के पास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए गए हैं.
जाम से निपटने का प्लान
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर या उससे पहले जाम लगने पर गाड़ियां सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड से मुड़कर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास पहुंचेंगी. यहां से डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर की तरफ जाने वाले वाहनों को भी कालिंदी कुंज से दिल्ली भेजा जाएगा. वहीं, कालिंदी कुंज से आने वाली गाड़ियां जो दलित प्रेरणा स्थल के सामने से होते हुए नोएडा आती हैं इनको सेक्टर-37, 18 होकर आगे निकाला जाएगा. इतना ही नहीं, किसानों के नोएडा की तरफ दलित प्रेरणा स्थल के सामने पहुंचने पर ग्रेनो की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कालिंदी कुंज के साथ-साथ लूप से महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ाकर सेक्टर-37 की तरफ निकाला जाएगा.
इसके अलावा सेक्टर-37 से होकर सीधे सेक्टर-18 बाजार के मुख्य रास्ते से अट्टा पीर होते हुए डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर की तरफ गाड़ियों को भेजा जाएगा. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दलित प्रेरणा के सामने किसानों के दिल्ली से आने वाले रास्ते भी जाम करने की स्थिति में चिल्ला बॉर्डर व डीएनडी से आने वाली गाड़ियों को सेक्टर-27 अट्टा पीर, अट्टा बाजार के सामने से होते हुए सेक्टर-37 लाया जाएगा. यहां से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा.
क्या है किसानों की मांग?
दरअसल, किसानों की कई मांगें है. किसान जो मांग कर रहे हैं, उनमें गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह दाम का 4 गुना मुआवजे की मांग हैं. इतना ही नहीं पिछले 10 साल से नहीं बढ़े सर्किल रेट को भी किसान बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, किसानों की इन मांगों को प्रशासन ने मानने से साफ इनकार कर दिया है. जिसकी वजह से किसानों ने संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली कूच किया है.
यह भी पढ़ें: क्या है किसानों की 5 बड़ी मांग, जिसके लिए आज नोएडा से दिल्ली तक किसान आंदोलन