trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02716405
Home >>गौतम बुद्ध नगर

ट्रक से टकराई कार, नौकरी के डेढ़ महीने बाद डेंटल कॉलेज के HR मैनेजर की दर्दनाक मौत, यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा

Noida Latest News: नोएडा से आगरा की ओर जा रही यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.  हादसे में आइटीएस डेंटल कॉलेज  के एचआर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
HR Manager death
HR Manager death
Zee Media Bureau|Updated: Apr 14, 2025, 11:01 AM IST
Share

Noida Hindi News: यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में डेंटल कॉलेज के एचआर मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा एक्सप्रेसवे के 37वें किलोमीटर पर हुआ. हादसे में आइटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के एचआर मैनेजर रोहित राज की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार घूमकर ट्रक के आगे जा फंसी और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह फंसे रोहित राज को कार से बाहर निकालकर उन्हें कैलाश अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हाल ही में हुई थी नियुक्ति
रोहित राज मूल रूप से कौशांबी, गाजियाबाद के रहने वाले थे और करीब डेढ़ महीने पहले ही आइटीएस डेंटल कॉलेज में एचआर मैनेजर के पद पर नियुक्त हुए थे.वह कॉलेज परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में अपनी पत्नी और छह वर्षीय बेटे के साथ रहते थे.

परिजनों के अनुसार
शनिवार शाम को वह घर में दूध देने के बाद कार लेकर निकले थे, लेकिन इसके बाद उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. आशंका है कि वह रास्ता भटककर एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए.

 मौसेरे भाई ने रोहित राज के बारे में क्या बताया?
रोहित राज के मौसेरे भाई ऋषिराज नोएडा में रहते हैं, उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उनके माता-पिता बिहार में रहते हैं. हादसे की खबर के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. 

ट्रक चालक फरार, पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. कोतवाली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोहित राज किस वक्त और कैसे एक्सप्रेसवे पर पहुंचे. 

और पढे़ं: 

नवरात्रि व्रत रखे लड़की को भेज दी नॉनवेज बिरयानी, फूट-फूटकर रोई लड़की, रेस्तरां मालिक अरेस्ट

इंजीनियर पत्‍नी की हत्‍या कर पहुंचा थाने, बोला-बीवी का दूसरे था अफेयर हथौड़े से मार डाला...

 

Read More
{}{}