trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02804608
Home >>गौतम बुद्ध नगर

Yeida Plot Scheme 2025: ग्रेटर नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, एयरपोर्ट के पास 7.5 लाख में मिलेगा प्लॉट, जानें कब शुरू होगी ये शानदान स्कीम?

Yeida Plot Scheme 2025: ग्रेटर नोएडा में अपना घर खरीदने का सपना साकार होने वाला है. यहां यमुना अथॉरिटी जल्द ही असंगठित इलाके के लोगों के लिए यीडा सिटी में प्लॉट स्कीम लाने वाली है. जिसकी कीमत भी आपके बजट में होगी. जानिए पूरी डिटेल...

Advertisement
Yeida Plot Scheme 2025
Yeida Plot Scheme 2025
Pooja Singh|Updated: Jun 17, 2025, 02:49 PM IST
Share

Yeida Plot Scheme 2025: अगर आप ग्रेटर नोएडा में अपना घर खरीदना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा रकम नहीं है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. EWS के लिए यमुना अथॉरिटी जल्द ही एक ऐसी स्कीम लेकर आने वाली है. जिससे सस्ती दरों पर आपको प्लॉट मिल जाएगा. दरअसल, असंगठित इलाके के लोगों के लिए यीडा सिटी में एयरपोर्ट के पास 7.5 लाख रुपये में प्लॉट स्कीम लाएगी. 

बजट में मिलेगा आशियाना
वैसे तो फ्लैट की स्कीम पहले भी आती रही है, लेकिन पहली बार ऐसे किसी प्लॉट की स्कीम आने वाली है. जिले की तीनों अथॉरिटी द्वारा लाई जा रही ये स्किम की कैटेगरी में करीब 28 हजार प्लॉटों की योजना का प्लान है. रिपोर्ट्स की माने तो पहले चरण में 30 वर्गमीटर साइज के 8288 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की जाएगी. यह स्किम उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिनका बजट इतना नहीं होता कि वे नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यीडा सिटी जैसे महंगे इलाके में अपना आशियाना बसा सकें.

बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
यीडा के सीईओ डॉ़ अरुण वीर सिंह की माने तो इस स्कीम का प्रस्ताव 18 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा. जिसके बाद इसे लॉन्च करने की तैयारी है. इसके लिए यीडा सिटी के सबसे पुराने आवासीय सेक्टर-18 और 20 में जगह भी फाइनल कर ली गई है. जेवर में आने वाले सेक्टर 18 और 20 में 30 वर्ग मीटर के 3,000 से अधिक प्लॉट उपलब्ध होंगे. इस कैटेगिरी के प्लॉट के लिए फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) भी ज्यादा रखा गया है.

एक जैसे बनेंगे मकान
रिपोर्ट्स की माने तो अब तक सामान्य प्लॉट में 1.5 FAR का नियम है, लेकिन इस स्कीम के लिए FAR-2 का नियम तय किया गया है. इससे 30 वर्गमीटर साइज पर ढाई मंजिला घर बनेगा. अथॉरिटी स्कीम लाने से पहले कंट्रोल डिजाइन का नियम भी बनेगा. जिससे सभी के लिए एक जैसे मकान बनेंगे. प्लॉट के लिए एकमुश्त रकम देने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप किस्तों में भी पेयमेंट कर पाएंगे. बशर्तें आप 10 साल तक भूखंड/मकान बेच नहीं सकते.

आवेदन करने वालों के लिए नियम
इस योजना के तहत मूलरूप से यूपी वाले ही आवेदन कर पाएंगे. इतना ही नहीं अगर आपकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है, तभी आपको इस स्कीम का फायदा होगा. इसके अलावा इस स्कीम में भारतीय सेना के जवान और पूर्व सैनिक, युद्ध में शहीद हुए जवान की विधवा, दिव्यांगजनों को 5-5 प्रतिशत आरक्षण भी दी जाएगी. 

कब लॉन्च होगी योजना?
जबकि, जो यीडा क्षेत्र के उद्योगों के कर्मचारी हैं, उन्हें 29 फीसदी और अस्पताल, कॉलेज के साथ ही प्राधिकरण के कर्मचारियों को 5 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. बाकि लोग 51 फीसदी में होंगे, जिन्हें आवेदन के साथ इनकम प्रूफ भी देना होगा. सभी प्लॉट्स लकी ड्रॉ से मिलेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए कुल कीमत का 10 फीसदी पहले जमा करना होगा. बोर्ड मीटिंग के बाद तारीखें घोषित होंगी.

यह भी पढ़ें: Agra Metro: ताजनगरी में रफ्तार की सरताज बनेंगी मेट्रो, ISBT और सिकंदरा के बीच यहां बनेगा स्टेशन, बस से कम किराये में कर पाएंगे सैर 

Read More
{}{}