trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02562847
Home >>गौतम बुद्ध नगर

जेवर एयरपोर्ट के पास खोलना है होटल या दुकान? जानें कहां से और कैसे मिलेगी शॉप और लाइसेंस

Noida International Airport: जिन लोगों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होटल या दुकान का बिजनेस करना है तो उनके लिए अच्छा असवर है. लोकेशन इतनी प्रीमियम होगी कि पैसा ही पैसा होगा.

Advertisement
Noida International Airport
Noida International Airport
Padma Shree Shubham|Updated: Dec 17, 2024, 06:59 PM IST
Share

Noida International airport News, ग्रेटर नोएडा: अगर आप भी होटल और दुकान का बिजनेस करना चाहते हैं और खूब सारे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए एक जगह खोजनी होगी. ऐसे में इसके लिए अगर देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के करीब ही आपको अपना बिजनेस शुरू करने का मौका मिल जाए तो क्या ही कहने. अगर आप अपना कोई दुकान या होटल यूपी के जेवर स्थिति नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास खोलना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. होटल और दुकान खोलने के लिए किसकी इजाजत लें और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है, इस बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. 

जानिए किससे लेनी पड़ेगी इजाजत
यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई गई है जिसके जरिए यूपी सरकार द्वारा 90 साल की लीज बुक करने का प्रावधान है. ई-आक्शन से जमीन अधिग्रहण करने वाले होटल निर्माता को 3 साल का समय पहला चरण शुरू करने के लिए दिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर पूरा प्रोजेक्ट 5 साल के भीतर पूरा कर लेना होगा.

तय की गई फ्लैट्स की EMD वैल्यू
3,400 से लेकर 5,000 और 10,000 स्क्वायर मीटर एरिया के इन जमीनों की कीमत 20.10 से 62.6 करोड़ रुपए के बीच यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से हो गई है. इन जमीनों की ईएमडी वैल्यू 2 से 6.3 करोड़ रुपये के बीच निर्धारित की गई है. वहीं 50,000 और 18% जीएसटी स्कॉच ब्रोकर डाउनलोड की कीमत निर्धारित की गई है. 

योजना क्या है? 
दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब होटल व दुकानें खोलने के लिए जिन भी जो भी इच्छुक आवेदनकर्ता हैं उनको जमीन दिए जाएंगे उनको 40 फीसदी शुरुआत में ही दे देने होंगे. बाकी का 60 फीसदी पैसे का भुगतान 5 साल में देने होंगे जिसके लिए 10 इंस्टॉलमेंट में चुकता कर सकते हैं.

15 करोड़ रुपए की नेटवर्थ 
होटल और दुकान के पास होटल व दुकान खोलने वालों की कम से कम नेटवर्थ 15 करोड़ होनी चाहिए और पिछले 3 साल और निर्दिष्ट साल के लिए कम से कम कुल कारोबार 30 करोड़ रुपये का हो. इसे लेकर यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष योजना तैयार किया गया है जिस पर काम जारी है. 

और पढ़ें- Nursery Admission 2025: नोएडा-गाजियाबाद के पैरेंट्स नर्सरी एडमिशन में न करें देरी, फटाफट नोट कर लें लास्ट डेट 

और पढ़ें- Noida News: न्यू ईयर और क्रिसमस पर पार्टी का है प्लान, जान लें नोएडा प्रशासन का आदेश, वरना जुर्माना और जेल 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}