trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02556764
Home >>गौतम बुद्ध नगर

जेवर एयरपोर्ट के निकट बनेगा बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, बुलंदशहर समेत पूरे NCR को फायदा

Bulandshahr News: खुर्जा के विकास को नए पंख लगने जा रहे हैं. बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण 360 करोड़ रुपये की लागत से खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना तैयार कर रहा है जिसमें 109 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. 

Advertisement
जेवर एयरपोर्ट के निकट बनेगा बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, बुलंदशहर समेत पूरे NCR को फायदा
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Dec 13, 2024, 04:03 PM IST
Share

Bulandshahr News: बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने खुर्जा क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 360 करोड़ रुपये की लागत से खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना तैयार की है.  इस परियोजना के तहत 109 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. बुधवार को भूड़ चौराहे स्थित एक होटल में आयोजित कार्यशाला में मंडलायुक्त, डीएम, जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने योजना के फायदों पर चर्चा की और इसे अपनाने का आग्रह किया.  

कार्यशाला की शुरुआत मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया.  

यह योजना खुर्जा के गांव किर्रा में 32.58 हेक्टेयर भूमि पर विकसित हो रही है, जो जेवर एयरपोर्ट से 35 किमी और जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर है. इसमें 82 औद्योगिक, 12 व्यावसायिक, और 9 वेयरहाउस प्लॉट के साथ वर्कशॉप, कम्युनिटी सेंटर, हॉस्टल, डिस्पेंसरी और चाइल्ड क्रेच के लिए भी स्थान प्रस्तावित हैं.  

मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की सराहना की है और भूखंडों का आवंटन जल्द ही शुरू होगा. इसके तहत फायर स्टेशन, पुलिस चौकी और बिजलीघर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.  

प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने कहा कि परियोजना के जरिए तीन साल में 8,500 रोजगार के अवसर पैदा होंगे. साथ ही, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 10% भूखंड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. यह योजना खुर्जा महायोजना 2031 का हिस्सा है और स्थानीय उद्योगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये पढ़ें:  जेवर एयरपोर्ट में नहीं दिखेंगी धुआं उड़ाने वाली टैक्सियां, नोएडा हवाई अड्डा के लिए YIAPL का स्पेशल प्लान

 

Read More
{}{}