Liquor Shops Discount Offer: दिल्ली के बाद अब नोएडा और हापुड़ में शराब की दुकानों पर गजब का ऑफर दिया जा रहा है. नोएडा और हापुड़ में शराब की दुकानों से एक बोतल शराब खरीदने पर एक बोतल फ्री में दिया जा रहा है. यह ऑफर सुनने के बाद शराब के शौकीनों की दुकान के बाहर लंबी लाइन लग गई.
शराब के दुकानों में लंबी लाइनें
दरअसल, हापुड़ जिले में शराब की दुकानों पर एक बोतल पर एक फ्री बोतल दी जा रही है. इस सूचना पर शराब के शौकीनों की ठेकों के बाहर भारी भीड़ लग गई. शराब खरीदने के लिए शौकीन एक के ऊपर एक चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करने के लिए शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री दी जा रही है.
हापुड़ में एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री शराब का ऑफर
हापुड़ के अलग-अलग स्थान पर स्थित शराब के ठेके पर इस स्कीम के तहत शराब के स्टॉक को खपाया जा रहा है. एक बोतल पर एक बोतल फ्री मिलने के बाद शराब के शौकीनों में शराब खरीदने के लिए ठेकों के बाहर मारा मारी मची हुई है. कुछ ऐसा ही ऑफर नोएडा के शराब की दुकानों पर भी दिया जा रहा है.
नोएडा में भी ऐसा ही ऑफर दिया जा रहा
नोएडा की कुछ शराब दुकानों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर दिया जा रहा है. इससे ठेकों के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बताया गया कि उत्तर प्रदेश में एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. नियमों के अनुसार, शराब ठेकेदारों को रात 12 बजे तक अपना पूरा स्टॉक खत्म करना होगा, नहीं तो बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री पर रोक लग जाएगी. इसी वजह से शराब विक्रेता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं.
नोएडा सेक्टर 18 में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़
नोएडा के सेक्टर-18 के साथ कुछ अन्य इलाकों में स्थित कुछ शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग सिर्फ बोतलें ही नहीं, बल्कि पूरी-पूरी पेटियां खरीद रहे हैं. दिल्ली में पहले से ही ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर देख चुके है, लेकिन अब नोएडा में भी वही ऑफर मिलने से ठेकों पर भीड़ बढ़ गई है. हालांकि, यह ऑफर सभी ठेकों पर उपलब्ध नहीं है. केवल कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही यह छूट दी जा रही है. एक्साइज विभाग के अनुसार, यह दुकानदारों का व्यक्तिगत फैसला है, ताकि वे जल्दी से जल्दी अपने स्टॉक को खत्म कर सकें.
डिस्क्लेमर : हम शराब के सेवन को बढ़ावा नहीं दे रहे. शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. शराब के शौकीन ध्यान दें!
देखें वीडियो : Watch Video: शराब के शौकीनों की बल्ले.. एक के साथ एक फ्री बोतल, यूपी में शराब की दुकानों पर निकला ऑफर
यह भी पढ़ें : CBI के निशाने पर नामी बिल्डर, नोएडा स्पोर्ट्स सिटी के नौ हजार करोड़ के घोटाले में पूछताछ में खुले बड़े राज