Industrial Plot Scheme: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों के लिए एक नई औद्योगिक प्लॉट योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत विभिन्न सेक्टरों में 450 वर्ग मीटर से लेकर 8000 वर्ग मीटर तक के कुल 40 औद्योगिक प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है. योजना से 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. स्कीम के ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून
इच्छुक उद्यमी 20 जून 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. प्लॉट का आवंटन ऑक्शन से किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. बड़े प्लॉट यानी 8000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट भी ई-नीलामी से ही आवंटित होंगे.
40 औद्योगिक भूखंडों की योजना शुरू
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 26 मई से 40 औद्योगिक भूखंडों की योजना शुरू हो गई है. इस योजना से लगभग 400 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है. रजिस्ट्री प्रक्रिया और राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
यह योजना न केवल निवेश को बढ़ाएगी, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10,000 लोगों को रोजगार भी मिलेगा.औद्योगिक प्लॉट इकोटेक-1 से लेकर इकोटेक-11 तक के विभिन्न सेक्टरों में स्थित हैं.
ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड
स्कीम के ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड हो गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in और वेब पोर्टल gnida.etender.sbi पर ब्रोशर उपलब्ध हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से भी इसका लिंक दिया गया है.
कहां होंगे भूखंड
इस योजना के जरिए लगभग 40 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि ये 40 भूखंड ईकोटेक-11, उद्योग केंद्र एक्सटेंशन-1 ईकोटेक-3, ईकोटेक-6, सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन, ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन, उद्योग विहार एक्सटेंशन ईकोटेक-2 में स्थित हैं. ये भूखंड 627 वर्ग मीटर से लेकर 8000 वर्ग मीटर तक हैं.