trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02675750
Home >>गौतम बुद्ध नगर

Greater Noida News : एक मूर्ति से चार मूर्ति गोलचक्कर तक महाजाम खत्म, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पांच नए यूटर्न से बदलेगी तस्वीर

Greater Noida Latest News : नोएडा में जाम से निजात पाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मुख्य स्थानों पर यू-टर्न की योजनाएं तैयार की है. आइए जानते है कहां से कहां का तक के यू-टर्न बनाएं गए है....  

Advertisement
Greater Noida News
Greater Noida News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 10, 2025, 01:29 PM IST
Share

Greater Noida News Hindi : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130 मीटर सड़क पर चार का काम पूरा हो चुका है. जिसमें लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. चारमूर्ति चौक से इटेड़ा गोलचक्कर के बीच दो और इटेड़ा गोलचक्कर से एकमूर्ति चौक के बीच प्रस्तावित दो यू-टर्न बनकर तैयार हो गए हैं. 

4 यू-टर्न बनकर हुए तैयार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 4 यू-टर्न बनकर तैयार हो गए हैं. एक का काम चल रहा है. जो एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. अंडरपास और फ्लाईओवर की योजना भी तैयार की गई है. एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेनों प्राधिकरण विश्वभारती स्कूल और सेक्टर अल्फा-1 के निकट यू-टर्न बन गया है. इसका फायदा भी लोगों को मिलने लगा है. प्राधिकरण के प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि 5वां यू-टर्न एकमूर्ति चौक के निकट अभी पूरा नही है, जो एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इससे 130 मीटर सड़क पर यातायात नियमित तरीके से शुरू हो जाएगा. सेक्टर पाई-1 के पास यू-टर्न बनकर तैयार है. सूरजपुर-कासना मार्ग पर शहर को जाम से बचने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया. 

नोएडा प्राधिकरण ने तैयार की मुख्य स्थानों पर यू-टर्न की योजना 
जाम से बचने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चारमूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. शाहबेरी में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किए जाने की तैयार चल रही है. 5 यू-टर्न बनकर तैयार हो जाने पर ट्रैफिक के दबाव में कमी आएगी. इनमें से 4 यू-टर्न का काम पूरा हो गया है, जबकि एक का काम बचा है. एकमूर्ति चौक के निकट 5वें यूटर्न का काम भी अगले महीने में पूरा हो जाएगा. शहर में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के चौड़ीकरण के साथ मुख्य स्थानों पर यू-टर्न की योजना बनाई है. 

 यह भी पढ़ें - नोएडा-ग्रेटर नोएडा में महंगे होंगे फ्लैट-प्लॉट, किसानों को मिलेगा डेढ़ गुना मुआवजा, होली के पहले सीएम योगी देंगे तोहफा

 यह भी पढ़ें - नोएडा में बनेगा दो नए अंडरपास, महाजाम से मिलेगा छुटकारा, इन 20 गांवों की लगेगी लाटर

 

 

Read More
{}{}