Noida News: नोएडा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जिले में कोविड-19 के 16 नए मामलों की पुष्टि की है. इनमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं.
कोरोना के सामान्य लक्षण
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि वर्तमान में कुल 124 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें छह अस्पताल में हैं और बाकी होम आइसोलेशन में हैं. राहत की बात यह है कि सभी मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण सामान्य हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की नियमित निगरानी की जा रही है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.
पिछले एक महीने में जिले में कुल 290 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 166 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अलर्ट मोड में आकर सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने जारी किये आदेश
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र जारी कर जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. इसमें कोविड जांच, इलाज, दवाओं की उपलब्धता, पीपीई किट, आइसोलेशन बेड, मेडिकल ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर युक्त बेड्स की उपलब्धता की व्यवस्था करने के निर्देश शामिल हैं.
इसके अलावा पीएसए ऑक्सीजन प्लांटों की मॉक ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों को तुरंत दूर करने और उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!