Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानों की सेवा शुरू करने के लिए तेजी से काम चल रहा है. अगले महीने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस जारी कर सकता है. इससे पहले, डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी.
एयरपोर्ट का होगा गहन निरीक्षण
डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट के निर्माण, वहां लगे उपकरणों, सुरक्षा उपायों और परिचालन प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच करेगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल 2024 में यात्रियों के लिए शुरू किया जाना है, जिसके चलते सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है. एटीसी टावर और रनवे का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है.
वैलिडेशन फ्लाइट के बाद आवेदन किया गया
एयरपोर्ट को डेवलप करने वाली यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने दिसंबर में वैलिडेशन फ्लाइच का सफल परीक्षण किया था, जिसके बाद कंपनी ने जनवरी में एयरपोर्ट के एरोड्रम लाइसेंस के लिए डीजीसीए में आवेदन किया था. अब डीजीसीए टीम पहले सभी मानकों का निरीक्षण कर अपनी अंतिम रिपोर्ट देगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानों के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा.
विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी है कि डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का दौरा कर निरीक्षण करेगी. सुरक्षा उपायों और उपकरणों का परीक्षण किया जाएगा ताकि उड़ान संचालन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके.
डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद उड़ानें होंगी शुरू
विकासकर्ता कंपनी के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ बैठक कर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की. एयरपोर्ट के पूरी तरह तैयार होने के बाद वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : रमजान का पहला रोजा रविवार को, जानें नोएड से लेकर लखनऊ तक सहरी और इफ्तार का समय
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद का नया मास्टर प्लान तैयार, डासना, मुराद नगर से मोदी नगर तक बदलेगी तस्वीर, महाजाम-प्रदूषण से मिलेगी निजात