trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02374610
Home >>गौतम बुद्ध नगर

Noida News: पुलिस इंस्पेक्टर ने आधी रात को लूट ली कैब, सुनसान रास्ते में महिला को जबरन कार में बैठाया, फिर कमिश्नर ने लिया एक्शन

Noida News : कैब ड्राइवर महिला सवारी को लेकर आधी रात को जैसे ही नोएडा गौर सिटी के एलेवेंथ एवेन्यू पहुंचा दो गाड़ियों ने उसे घेर लिया. हमलावरों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी शामिल था. उन्होंने मारपीट की और लेडीज सवारी को उतार कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. 6 बाद ऐसा एक्शन हुआ कि नोएडा पुलिस प्रशासन भी हिल गया है. 

Advertisement
Noida police
Noida police
Zee Media Bureau|Updated: Aug 08, 2024, 05:10 PM IST
Share

Noida: नोएडा पुलिस हर दिन चर्चाओं में रहती है. कभी एकाउंटर को लेकर तो कभी अपराधियों पर सख्ती को लेकर. मगर नोएडा पुलिस के पुलिसकर्मियों पर कैब चालक ने ऐसा आरोप लगा दिया है जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 
कैब ड्राइवर महिला सवारी को लेकर आधी रात को जैसे ही नोएडा गौर सिटी के एलेवेंथ एवेन्यू पहुंचा दो गाड़ियों ने उसे घेर लिया. हमलावरों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी शामिल था.

क्या था पूरा मामला
कैब ड्राइवर 2 अगस्त की रात को करीब 1 बजे दिल्ली के पंचशील विहार से महिला सवारी को छोड़ने 11 एवेन्यू स्थित गौर सिटी आया था. तभी 2 गोड़ियों में सवार होकर करीब 5 लोग उसकी कार के पास आ गए और उसे कार से नीचे उतार दिया. इस दौरान सभी लोग ने उसके साथ अभद्रता की. एक युवक ने पुलिस की वर्दी भी पहल रखी थी. तभी उन लोगों ने उसे और महिला सवारी को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया और एक सुनसान जगह पर ले गए. वहीं पहुंच कर उसके साथ मारपीट की गई और 7 हजार रुपये भी उससे ले लिए. ये सब करने के बाद सभी वहां से फरार हो गए.

घटना को की दबाने की कोशिश
इस पूरी घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और मामले की शिकायत की. मौके पर सिटी चौकी इंचार्ज पहुंच गए. आरोप है कि इस दौरान पुलिस अधिकारी समझौता का दबाव बनाने लगे. कैब ड्राइवर के मुताबिक 5 लोगों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. जिस युवक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी वह गौर सिटी में तैनात एक दारोगा है.  

2 लोगों को किया गिरफ्तार
पूरा मामले की शिकायत मिलने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच एसीपी बिसरख को सौंप दी. एसीपी बिसरख ने जांच के दौरान पीड़ित से संपर्क किया गया. जिसके बाद थाना बिसरख में ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और पुलिस ने ट्रेनी दारोगा अमित मिश्रा और उसके 2 साथी अभिनव और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही ट्रेनी दारोगा को सेवा से भी बर्खास्त दिया है. 

किन-किन को किया निलंबित
इस मामले को दो दिनों तक दबाए रखने और कोई कार्रवाई ना होने के कारण नोएडा सेंट्रल डीसीपी सुनीति को पद से हटा दिया है. उसके स्थान पर शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के रुप में तैनात किया गया है. इसी के साथ थाना प्रभारी बिसरख, चौकी प्रभारी गौर सिटी, एक सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र और मोहित को भी निलंबित कर दिया गया है. 

ये भी पढ़े-  Saharanpur News: सहारनपुर जिला कारागार में HIV पॉजिटिव तीन कैदी, जेल के अंदर कैसे? जांच का विषय

Read More
{}{}