Noida Traffic Advisory/विजय कुमार: नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है. शनिवार से इस एलिवेटेड रोड पर गार्डर लॉन्च करने का कार्य शुरू किया गया है, जिसके कारण हाजीपुर मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा.
नोएडा अथॉरिटी द्वारा बनाए जा रहे इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अप्रैल के अंत तक पूरा होने की संभावना है. तब तक लोगों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य में लगभग एक महीने का समय लग सकता है.
डायवर्जन प्लान और वैकल्पिक मार्गों की अपील
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि बरौला टी प्वाइंट चौराहे के पास पिलर संख्या 59 और 60 पर स्टील गार्डर रखे जा रहे हैं. इसी कारण उस क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने यह भी कहा है कि डायवर्जन वाले मार्गों पर पहले से ही भारी ट्रैफिक रहता है, इसलिए केवल आवश्यकता पड़ने पर ही इन मार्गों का इस्तेमाल करें.
नोएडा अथॉरिटी की निगरानी में निर्माण कार्य
नोएडा अथॉरिटी इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रही है और रोड का बड़ा हिस्सा पहले ही बनकर तैयार हो चुका है. अब गार्डर लांचिंग, सड़क की फिनिशिंग और अन्य अंतिम कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं.
और पढे़ं: इंजीनियर पत्नी की हत्या कर पहुंचा थाने, बोला-बीवी का दूसरे था अफेयर हथौड़े से मार डाला...
नोएडा में दो बच्चों संग मां ने किया सुसाइड, छत की रेलिंग से दुपट्टे के सहारे लटका मिला तीनों का शव