trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02700645
Home >>गौतम बुद्ध नगर

Noida News: नोएडा में लेम्बोर्गिनी से रईसजादे ने मजदूरों को रौंदा, यूट्यूबर से पूछताछ, घायलों ने बयां किया अपना दर्द

Noida Lamborghini Car Accident: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को रौंद डाला. इस घटना में घायल मजदूरों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. अब यूट्यूबर से पूछताछ हो सकती है. पढ़िए पूरी डिटेल.. 

Advertisement
Noida Car Accident
Noida Car Accident
Pooja Singh|Updated: Mar 31, 2025, 11:45 AM IST
Share

Noida Lamborghini Car Accident: यूपी के नोएडा में तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार का कहर देखने को मिला. यहां लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को रौंद दिया. जिसमें कई मजदूरों को घायल हुए हैं. इस भीषण सड़क हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी  कार बेकाबू हो गई और दो मजदूरों को टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों के पैर की हड्डी टूट गई है. इस हादसे में मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. घायल मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

पुलिस की गिरफ्त में ड्राइवर
दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. यह घटना नोएडा सेक्टर 94 के पास थाना 126 क्षेत्र की है. ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है. इस घटना में घायल मजदूरों का कहना है कि कार मेरे पैर पर चढ़ गई. कार बहुत तेज गति से चल रही थी. मेरे चेहरे पर भी चोटें आईं. हम भाग नहीं पाए. 

घटना के बाद हंसता दिखा ड्राइवर
पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल पर एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का काम चल रहा है. रविवार की दोपहर बाद कुछ मजदूर यहां डिवाइडर पर खड़े थे. इतने में कार चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए आया और मजदूरों के सामने आकर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. घटना के बाद के एक अन्य वीडियो में आरोपी कार चालक हंसते हुए नजर आता है. इसमें जब लोग उसे गाड़ी से उतरने के लिए कहते हैं तो वह पूछता है कि कोई मर गया क्या. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

किसके नाम पर है कार?
नोएडा पुलिस की मानें तो, जिस लेम्बोर्गिनी कार ने मजदूरों को रौंदा है, वह मृदुल के नाम पर पंजीकृत है. घटना के वक्त दीपक नाम का शख्स उसे चला रहा था. वह अजमेर का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कार को कब्जे में ले लिया है. सेक्टर-126 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यूट्यूबर से हो सकती है पूछताछ
इस कार के मालिक और मशहूर यूट्यूबर मृदुल को पूछताछ के लिए  पुलिस थाने बुला सकती है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे के समय गाड़ी किसकी अनुमति से चलाई जा रही थी और इसके पीछे की पूरी सच्चाई क्या है. आपको बता दें, मृदुल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाला है. वह लंबे समय से नोएडा में अपने परिवार के साथ रहता है. वह सुपरनोवा अपार्टमेंट में रहता है. मृदुल अपने कॉमेडी वीडियो के लिए मशहूर है. उसके यूट्यूब चैनल पर लगभग 19 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. मृदुल के परिवार के कई अन्य सदस्य भी यूट्यूबर हैं.

यह भी देखें: Jaunpur Video: दो लोगों पर टूटा दबंगों का कहर, ताबड़तोड़ बरसाए थप्पड़

Read More
{}{}