Noida/ Vijay Kumar : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर नोएडा प्रशासन ने एहतियातन जिले में रेड अलर्ट जारी करते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने एक अहम आपात बैठक का आयोजन किया, जिसमें पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड और जिले के प्रमुख अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
50 से अधिक बेड की क्षमता वाले अस्पतालों को विशेष निर्देश
यह बैठक विशेष रूप से 50 बेड से अधिक क्षमता वाले अस्पतालों के लिए बुलाई गई थी. जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 62 ऐसे अस्पताल हैं और सभी के प्रतिनिधियों ने इस समीक्षा बैठक में भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों—जैसे बम धमाका, आगजनी, इमारत गिरने या अन्य किसी आकस्मिक आपदा—से निपटने की प्रशासनिक और चिकित्सकीय तैयारी की समीक्षा करना था.
जिला प्रशासन ने दिये विशेष निर्देश
इस दौरान फायर सेफ्टी उपायों, त्वरित राहत और बचाव कार्य, मरीजों और स्टाफ के इवैकुएशन प्लान, ऑक्सीजन व दवाओं की उपलब्धता, और स्टाफ की प्रशिक्षित टीमों की तैनाती पर विशेष जोर दिया गया. अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि आपदा के समय बिना किसी देरी के आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और हर स्तर पर समन्वय बना रहे.
संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां
प्रशासन का कहना है कि यह कदम पूरी तरह से सतर्कता के तहत उठाया गया है और जिले में फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है. लेकिन किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर में पाक पर एयर स्ट्राइक के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश, जश्न मना रहे मासूम पर चाकुओं से हमला
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 10 किमी लंबा 'बंकर' ! युद्ध के समय हवाई हमले से बचने के लिए सबसे माकूल जगह