Greater Noida Accident News: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसमें स्टेशन मास्टर की कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में स्टेशन मास्टर की मौत हो गई. बारात जाते समय स्टेशन मास्टर हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार 30 फीट गहरी खाईं में जा गिरी, जहां उनकी मौत हो गई.
ऐसे हुआ हादसा
दरसअल, यह पूरा मामला बीटा टू थाना क्षेत्र के पी 3 सेक्टर के पास का है. दिल्ली के मंडावली के रहने वाले भारत भाटी स्टेशन मास्टर थे. बीते दिनों वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे. जैसे ही वह केंद्रीय विहार 2 सोसायटी के सामने से तेज रफ्तार कार लेकर निकले. आगे जाकर रास्ता खत्म हो गया और कार करीब 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
आई कार्ड से हुई स्टेशन मास्टर की पहचान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. चौकी इंचार्ज ने अपने सिपाहियों के साथ मिलकर कार सवार को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने कार सवार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने स्टेशन मास्टर के पास मिले आई कार्ड से पहचान की और हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दी.
आए दिन यहां होते हैं हादसे
शुरुआती जांच में पाया गया कि सड़क किनारे सुरक्षा उपायों की कमी के चलते यह हादसा हुआ. अगर उस जगह पर ग्रिल या रेलिंग होती तो शायद कार सवार की जान बच सकती थी. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि स्टेशन मास्टर की वर्तमान तैनाती कहां थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जगह ऐसी है कि यहां पर आए दिन हादसे होते हैं. रास्ता अचानक से आगे जाकर बंद हो जाता है और सीधा नाले में खुलता है. इसकी वजह से वाहन चालक को पता नहीं चलता. वहीं, हादसे के बाद नोएडा पुलिस ने नाले के आगे बैरिकेडिंग लगा दी है.
यह भी पढ़ें : नोएडा सेक्टर 16 से सेक्टर 56 तक बनेगा 5 किमी लंबा एलिवेटेड रोड, 12-22 समेत इन सेक्टरों की लाटरी लगी, 700 करोड़ खर्च
यह भी पढ़ें : नोएडा रजनीगंधा चौराहे पर भयानक एक्सीडेंट, 120 किमी की रफ्तार में स्पोर्ट्स कार से ऑटो के परखच्चे उड़े