Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में हर कोई उस वक्त दंग रह गया, जब चोरों ने अजीब सी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां एक घर में चोरों ने लोहे का मेन गेट, दरवाजे, खिड़कियां और बिजली के तार जैसे सामान पर अपना हाथ साफ किया. यहां तक कि चोरों ने बाथरूम का कमोड तक नहीं छोड़ा, चोरों ने उसे भी चोरी कर लिया.
अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह घटना गौर सिटी-1, नोएडा एक्सटेंशन की है. जहां गुनिता चावला ने यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-18 के पॉकेट-2B स्थित प्लॉट नंबर-313 में अपना आशियाना बनाया है. जब वह 18 फरवरी को गुनिता घर को देखने पहुंची तो देखा कि चोर घर का सामान लेकर फरार हो चुके थे.
जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब उच्चाधिकारों से शिकायत के बाद थाना रबूपुरा पुलिस ने घटना के 5 महीने बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.