Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के 14 एवेन्यू से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 27वें फ्लोर की बालकनी से एक 2 वर्ष की बच्ची खेलते समय अचानक नीचे गिर गई और वह बच्ची 12वें फ्लोर की बालकनी में जाकर अटक गई. बच्ची के रोते ही 12वें फ्लोर पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में पहुंचाया.
बच्ची को काफी अंदरूनी चोट आई है. फिलहाल बच्ची का इलाज सर्वोदय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है यह घटना करीब 12.30 से 1 बजे के बीच की है , जब घर में बच्ची की मां खाना बना रही थी, इस दौरान बच्ची खेलते खेलते बालकनी की तरफ चली गई और वहां से नीचे गिर गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बच्ची की हालत गंभीर मगर स्थिर
गंभीर रूप से घायल बच्ची को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर मगर स्थिर बनी हुई है..डॉक्टर बच्ची की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हरसंभव इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मीरजापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत
सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल
ग्रेटर नोएडी की प्रतिष्ठित सोसायटी में हुए इस हादसे ने एक बार फिर हाई राइज बिल्डिंगो में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि फ्लैट्स की बालकनी में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किये जाने चाहिए.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: नवरात्रि में कुट्टू की पकौड़ी खाने से पहले हो जाएं सावधान, बिजनौर में 150 से ज्यादा लोग पहुंचे अस्पताल