UP Weather Update: नोएडा-गाजियाबाद-गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली. शुक्रवार सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ हुई. नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गुरुवार को जहां तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हुआ, वहीं कुछ ही घंटों बाद आसमान में काले बादल छा गए और तेज गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. कई जगहों पर ओलावृष्टि की खबर है. 2 मई को बारिश के बाद शहर की रफ्तार को थाम दिया. आने वाले दिनों प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इसी क्रम में 2 मई को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सो में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं.
फिरोजाबाद में रात जैसा अंधेरा
यूपी के फ़िरोज़ाबाद में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई शुरू,काली घटाओं से दिन में रात जैसा अंधेरा छा गया. सुबह 7:00बजे अचानक मौसम का बदला मिजाज,जिले में कई जगह बारिश शुरू बारिश होने से गर्मी से राहत मिल गई. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी. तेज हवाओं के साथ बादल की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी.
दिल्ली-एनसीआर पानी पानी- सुबह हुई भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर पानी पानी हो गया है. नोएडा गाजियाबाद में हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. तेज आंधी के चलते कई पेड़ गिर गए.
बुलंदशहर में सुबह सुबह अचानक बदला मौसम
बुलंदशहर में अचानक सुबह सुबह मौसम बदल गया.आसमान में काले बादल छा गए और तेज़ हवाएं चलने लगी. तेज़ हवा के साथ बारिश हो रही है. बिज़ली कड़क रही है. बढ़ती गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है.
आज कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार को प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों में आंधी बारिश,आंधी और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में 40 से मकिलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. जिसके चलते तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में बारिश और तेज हवाओं का दौर बना रहेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मेरठ में भारी बारिश
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है मेरठ में आज सुबह से ही भारी बारिश बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में अब बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है.बारिश से चलते हैं मोहल्ले वाले क्षेत्रों में नाले चोक पड़े हैं जिसके चलते गलियों में पानी की पानी नजर आ रहा है जिसके वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
अलीगढ़ में झमाझम हुई बारिश
बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. अलीगढ़ में शुक्रवार की सुबह से ही तेज गरज के साथ झमाझम बारिश होनी शुरू हो गई. जिसकी वजह से गर्मी की तपिश में झुलस रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है. सुबह-सुबह हुई बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अलीगढ़ में कई निचले इलाकों में बारिश की वजह से जल भराव भी हुआ है. लेकिन सबसे बड़ी वजह की लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
कहां बरसेंगे मेष
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ललितपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर,अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित
आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके कारण अगले 2 से 3 दिनों तक यूपी के आसमान में भी बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ सकती है. हालांकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल बहुत बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहा है.
बुधवार शाम से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे थे. दिन भर की उमस और गर्मी के बाद रात में चली ठंडी हवाओं ने लोगों को कुछ राहत दी थी. पिछले कई दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा था, लेकिन गुरुवार को बारिश और ओलों के चलते तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया.
गोरखपुर-देवरिया और कुशीनगर में ओले-बारिश
गोरखपुर में गुरुवार तड़के करीब सुबह 5 बजे से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी, जो सुबह 9 बजे के बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि में बदल गई.तेज हवाएं, बिजली की गड़गड़ाहट और ठंडी फुहारों ने लोगों को गर्मी से राहत दी.गुरुवार को गोरखपुर से सटे देवरिया जिले में भी सुबह से मौसम ने करवट ली. तेज हवाओं के साथ ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. पिछले 15 दिनों से जिले में पारा 42 डिग्री तक पहुंच चुका था और लोग भीषण गर्मी से बेहाल थे. लेकिन गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. संतकबीरनगर जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है. गरज चमक और तेज हवाओं के साथ जिले में झमाझम बारिश के साथ ओले भी पड़े. इसके अलावा बस्ती में भी झमाझम बारिश का दौर देखा गया. वहीं, अयोध्या में भी तेज हवाओं का दौर चला. हालांकि बारिश होने से जहां मौसम सुहाना हो गया.वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है.
और पढे़ं: नोएडा-गाजियाबाद से वाराणसी तक...यूपी के 35 जिलों में गरज चमक के साथ बरसेंगे मेघ, चलेंगी धूल भरी आंधी