trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02744333
Home >>गौतम बुद्ध नगर

भगत सिंह समेत आजादी के 32 शहीद होंगे जीवंत! भारतीय सेना का दिखेगा शौर्य, एक्सप्रेसवे के पास बनेगा 42 करोड़ से वीर रथ पार्क

Gautambuddh Nagar News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से गुजरने वाले यात्रियों के लिए पर्यटन स्थल विकसित करने की दिशा में एक और खुशखबरी है. एक्सप्रेसवे के पास 22 एकड़ जमीन पर आजादी के 32 शहीदों की याद में वीररथ पार्क बनाया जाएगा, जिस पर करीब 42 करोड़ी की लागत आएगी. 

Advertisement
भगत सिंह समेत आजादी के 32 शहीद होंगे जीवंत! भारतीय सेना का दिखेगा शौर्य, एक्सप्रेसवे के पास बनेगा 42 करोड़ से वीर रथ पार्क
Pradeep Kumar Raghav |Updated: May 06, 2025, 03:34 PM IST
Share

Greater Noida News: शहीदों की गौरवगाथा को संजोने और नई पीढ़ी को आजादी की कीमत से रूबरू कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक ऐतिहासिक पहल की है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-145 स्थित नलगढ़ा गांव में ‘वीर रथ पार्क’ के निर्माण की योजना तैयार कर ली गई है. करीब 22 एकड़ क्षेत्र में बनने वाला यह पार्क स्वतंत्रता सेनानियों और भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित होगा.

पार्क में 32 शहीदों की यादें होंगी जीवंत
पार्क में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु समेत 32 वीर शहीदों की स्टोन प्रतिमाएं लगाई जाएंगी और उनके जीवन से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा, आजादी की लड़ाई में इस्तेमाल किए गए  टैंक, फाइटर जेट, और अन्य युद्ध सामग्रियों को प्रतीकात्मक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, इस परियोजना पर *करीब 42 करोड़ रुपये की लागत* आएगी। पार्क में ओपन थिएटर, फूड कोर्ट, लेजर शो और चिल्ड्रन पार्क की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे यह स्थान हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

दिल्ली एनसीआर में अपनी तरह का पहला पार्क
डिजाइनिंग का कार्य ओरायन आर्किटेक्ट्स द्वारा किया गया है. संस्था की निदेशक नीलिमा राणा  का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में इस तरह का यह पहला पार्क होगा, जो न सिर्फ ऐतिहासिक जानकारी देगा, बल्कि लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बनेगा.

कहां बनेगा यह पार्क
इतिहासकारों के अनुसार, नलगढ़ा गांव शहीद भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और कर्नल करनैल सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की शरणस्थली रहा है. अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति बनाने में यह गांव गवाह रहा है.

जानकारी के मुताबिक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे. वीरता, बलिदान और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में यह पार्क आने वाली पीढ़ियों के लिए अनमोल धरोहर साबित होगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: दिल्ली नोएडा रोड पर अब नहीं लगेगा जाम ! प्रेरणा स्थल के पास सड़क चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 10 लाख वाहन चालकों को राहत

 

Read More
{}{}