trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02654104
Home >>गौतम बुद्ध नगर

नोएडा में ऑफिस जाने वाले सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़े तो नहीं मिलेगी कार्यालय में एंट्री

Noida Traffic Rules: अब अगर आप आपने हेल्मेट और गाड़ी में सीट बेल्ट पहनने की नियम की अनदेखी की तो आपका ऑफिस ही आपको एंट्री नहीं देगा. नोएडा में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने यह नया नियम जारी किया है. 

Advertisement
नोएडा में ऑफिस जाने वाले सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़े तो नहीं मिलेगी कार्यालय में एंट्री
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Feb 20, 2025, 05:18 PM IST
Share

Noida News: नोएडा में सड़क सुरक्षा को लेकर अब बड़ा कदम उठाया गया है. अगर आप बाइक से बिना हेलमेट या कार में बिना सीट बेल्ट लगाए ऑफिस आते हैं, तो अब आपको सावधान हो जाना चाहिए. प्रशासन ने सरकारी और निजी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए सख्त ट्रैफिक नियम लागू किए हैं. 

ऑफिस में एंट्री होगी बंद
परिवहन विभाग ने सभी ऑफिसों को निर्देश दिया है कि कोई भी कर्मचारी बिना हेलमेट बाइक से या बिना सीट बेल्ट कार से ऑफिस न आए. अगर कोई नियम तोड़ता है, तो गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसे रोकने का अधिकार होगा. बार-बार नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

मोबाइल इस्तेमाल पर भी रोक
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर भी बैन लगाया गया है. ये नियम सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों पर लागू होंगे.

पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट और सीट बेल्ट जरूरी
नए नियमों के तहत बाइक पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना होगा. इसी तरह, कार में पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.  

ट्रैफिक पुलिस करेगी निगरानी
ट्रैफिक पुलिस अब ऑफिसों के बाहर निगरानी करेगी और नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगाएगी. साथ ही, 15 सरकारी विभागों को भी इन नियमों को सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान को मिली गति
26 जनवरी से शुरू हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान को भी आगे बढ़ाया गया है.  इससे लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा. 

तो अब ध्यान रहे कि अगर आपने हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं पहनी है तो आपको ऑफिस गेट पर ही रोक लिया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Noida Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक नहीं मिलेगा जाम, 82 करोड़ से चमकेगा गौर सिटी का इलाका

 

 

 

Read More
{}{}