Gautambudha Nagar: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित वन्यजीवों के संरक्षण के लिए यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने बचाव एवं पुनर्वास केंद्र विकसित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसके लिए विकासकर्ता कंपनी के चयन को 21 अप्रैल तक निविदा आमंत्रित की गई है, जिसे 23 अप्रैल को खोला जाएगा. इस केंद्र के निर्माण पर अनुमानित लागत 341.93 लाख रुपये है.
वन्यजीव सर्वे में मिले कई प्रजाति के जीव
एयरपोर्ट निर्माण से पहले भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा 1334 हेक्टेयर क्षेत्र में सर्वे किया गया था. 10-25 किलोमीटर के दायरे में हुई इस जांच में काले हिरण (258), हिरण (29), सारस, नीलगाय, चिंकारा, बंदर और जंगली बिल्ली जैसे कई वन्यजीव पाए गए थे. संस्थान ने इनके संरक्षण के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने की सिफारिश की थी.
धनौरी वैटलैंड के पास बनेगा पुनर्वास केंद्र
संस्थान के सुझाव पर धनौरी वैटलैंड के पास 10 हेक्टेयर में यह केंद्र विकसित किया जाएगा. इसमें 5 हेक्टेयर जमीन यमुना प्राधिकरण और 5 हेक्टेयर वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है. यह केंद्र अगले 30 वर्षों तक संचालित होगा.
वन्यजीवों के लिए विशेष सुविधाएं
इस पुनर्वास केंद्र में काले हिरण, बंदर, नीलगाय आदि के लिए क्वारंटीन केंद्र, पशु अस्पताल और अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद विकास कार्य शुरू किया जाएगा.
सीईओ का बयान
यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि विकासकर्ता कंपनी के चयन के बाद निर्माण कार्य तुरंत शुरू होगा. यह कदम वन्यजीवों के संरक्षण और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: थानाध्यक्ष समेत 12 पुलिसकर्मियों पर FIR, B.Tech के स्टूडेंट का फर्जी एनकाउंटर मामला, CCTV बना गवाह