YEIDA Plot Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर से नोएडा के विकास के लिए नई स्कीम लेकर आई है. इसके तहत सरकार और यीडा ( YEIDA ) नोएडा के सेक्टर 22डी और 22ए में कॉमर्शियल एक्टिविटीज को बढ़ावा दिया जाएगा. नई स्कीन के तहत प्लॉट्स के लिए 6 सितंबर तक लोग आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले यीडा और सरकार ग्रेटर नोएडा में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम जैसी कई स्कीमें ला चुकी है. पुरानी सभी स्कीमों में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद सरकार और यीडा ने ग्रेटर नोएडा में कॉमर्शियल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम लेकर आई है.
5 प्रकार के शॉप्स व 6 प्रकार के कमर्शियल प्लॉट्स
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( यीडा ) और सरकार के द्वारा लाई गई इस नई स्कीम में आवेदकों को 5 प्रकार के शॉप्स व 6 प्रकार के कमर्शियल प्लॉट्स के प्रदान करेगी. इस ई स्कीम के तहत 31.22 वर्ग मीटर से 116.33 वर्ग मीटर सुपर एरिया वाले शॉप्स के साथ 112 स्क्वेयर मीटर से 140 वर्ग मीटर सुपर एरिया के कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स आवंटित किए जाएंगे.
अलग-अलग हैं केटेगरीज
- स्कीम के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22डी में 5 तरह की दुकानें दी जाएंगी. इनकी केटेगरीज निम्नलिखित हैं.
- ऐसे ही ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22ए में भी कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स भी कई केटेगरीज में मिलेंगे.
यह भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो,66 देशों के प्रतिनिधियों का लगेगा मेला
यह भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा में बनेगा 2 किमी लंबा बाईपास, भूमि अधिग्रहण से किसानों की लगी लॉटरी
उत्तर प्रदेश के नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News In Hindi और पाएं हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!