Noida To New Agra Namo Bharat Train News: नोएडा एयरपोर्ट से न्यू आगरा के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी यमुना अथॉरिटी की ओर से की जा रही है. प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे ट्रैक बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसकी लंबाई 131 किलोमीटर होगी. नोएडा अधिकारण की बैठक में इसका प्रस्ताव रखने की तैयारी की जा रही है.
क्या है प्राधिकरण की योजना?
बता दें कि अभी गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन को दौड़ाने की योजना है. यह ट्रैक करीब 72.4 किलोमीटर का होगा, जिसमें 22 स्टेशन होंगे. जिसको लेकर डीपीआर तैयार किया जा चुका है. इसके बाद प्राधिकरण ने न्यू आगर तक जोनल प्लान तैयार किया है. जिसमें नोएडा एयरपोर्ट को न्यू आगरा अर्बन सेंटर से नमो भारत से जोड़ने की योजना है.
नोएडा एयरपोर्ट से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पाइंट से 34 किलोमीटर तक एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. यहां से न्यू आगरा तक 131 किलोमीटर का ट्रैक बिछाकर सीधी कनेक्टिविटी देने पर प्लान किया जा रहा है. प्राधिकरण की अगली बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा. अथॉरिटी की हरी झंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा. बता दें कि न्यू आगरा करीब 9 हजार हेक्टेयर में विकिसित होगा, जो मल्टी मॉडल लाजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट का हब बनेगा.
न्यू आगरा का मास्टर प्लान तैयार
यमुना प्राधिकरण ने न्यू आगरा सा मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. 58 गांव की 12200 हेक्टेयर जमीन पर न्यू आगार अर्बन सेंटर बनाया जाएगा. जिसमें 14.6 लाख लोगों को बसाने की तैयारी है. यहां उनके रहन-सहन के लिए सभी सुविधाएं विकसित की जाएगी. इससे टूरिज्म, कमर्शियल सुविधाओं के विकास से करीब साढ़े आठ लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं.
यह भी पढ़ें - बलरामपुर-शामली से निकलेगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल के पिछड़े जिलों के लिए बनेगा वरदान