Greater Noida Hindi News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास आधुनिक शहर विकसित हो रही है. इसको देश के सर्वश्रेष्ठ कनेक्टिविटी से लैस करने की दिशा में यमुना प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए प्राधिकरण अब 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करेगा. यह पूंजी मुख्य रूप से मेट्रो, रैपिड रेल, एक्सप्रेसवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स पर खर्च की जाएगी.
एयरपोर्ट को बनाएंगे देश का सर्वश्रेष्ठ कनेक्टेड हब
यमुना प्राधिकरण का यह कदम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के सबसे बेहतर कनेक्टेड एयरपोर्ट्स की सूची में लाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा. मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी का यह मॉडल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था प्रदान करेगा. साथ ही यमुना सिटी को नई औद्योगिक पहचान और निवेश की संभावनाएं भी प्रदान करेगा.
बॉन्ड के जरिए होगा वित्तीय स्वावलंबन
प्राधिकरण अब ऐसी पेशेवर वित्तीय सलाहकार एजेंसी की नियुक्ति करेगा जो इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड की डिजाइनिंग, इश्यू और मार्केटिंग का कार्य देखेगी. इससे यमुना प्राधिकरण बैंक कर्ज और उस पर लगने वाले भारी ब्याज से बच सकेगा. साथ ही एक पारदर्शी और विश्वसनीय वित्तीय प्रणाली के माध्यम से पूंजी जुटाई जाएगी, जिससे आम और संस्थागत निवेशकों का भरोसा भी बढ़ेगा.
इन परियोजनाओं में खर्च होगी पूंजी
गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत (रैपिड रेल) रूट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और यमुना सिटी से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली मेट्रो लाइनें
चोला से रुंधी तक प्रस्तावित नई रेलवे लाइन
नए एक्सप्रेसवे का निर्माण व विस्तार कार्य
इन सभी परियोजनाओं की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) पहले ही तैयार की जा चुकी है और यमुना प्राधिकरण का अंशदान इसमें सुनिश्चित किया गया है.
मीडियो रिपोर्टस के मुताबिक, यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण लंबे समय से बॉन्ड मार्केट में प्रवेश का प्रयास कर रहा था. क्रेडिट रेटिंग में सुधार होने के बाद अब यह संभव हो पाया है.बॉन्ड से जुटाई गई पूंजी पूरी तरह मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी. यह क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक कदम है.