trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02533674
Home >>गौतम बुद्ध नगर

Noida News: जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट पाने को लोगों ने लुटाया खजाना, अथॉरिटी को लॉटरी के पहले ही मिले 1500 करोड़

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा एयरपोर्ट के निकट यमुना अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. विकास प्राधिकरण को लॉटरी के पहले ही 1500 करोड़ की रकम मिल गई है.   

Advertisement
Plots near jewar airport
Plots near jewar airport
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Nov 27, 2024, 04:56 PM IST
Share

Yamuna Authority Plot Scheme 2024: यमुना अथॉरिटी की जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉटिंग की स्कीम को बंपर रिस्पांस मिला है. दीपावली पर लांच इस भूखंड योजना के लिए भी तीन दिन का समय बचा है, लेकिन अब तक 62 हजार 865 से ज्यादा एप्लीकेशन जमा हो चुके हैं. जबकि आवासीय योजना में महज 451 प्लॉट हैं. करीब 35 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भी सबमिट कर दिए हैं. ऐसे में प्लॉटों की लॉटरी के पहले ही यमुना प्राधिकरण को करीब 1500 करोड़ की रकम मिल गई है. 

यमुना अथॉरिटी की स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 100 के करीब भूखंड है. इसमें 12 हजार से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. यमुना अथॉरिटी ने 162 वर्ग मीटर के 169 आवासीय भूखंड इस योजना के तहत रखे थे. इसमें करीब 19 हजार फॉर्म बिक चुके हैं. जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा कर दी है. 

यमुना प्राधिकरण ने 200 वर्ग मीटर के 172 भूखंडों के लिए भी आवेदन मांगे थे. इसके लिए भी 26 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन फॉर्म बिक चुके हैं. जबकि 15 हजार से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा कर दी है. प्लॉटिंग योजना में 250 वर्गमीटर के 6 आवासीय भूखंडों को रखा गया था. इसके लिए भी एक हजार से ज्यादा आवेदन प्रपत्र बिक चुके हैं.

Read More
{}{}