UP Corona News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोविड का ऐसा मामला सामने आया है, जिससे चिंता और बढ़ गई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या 15 पहुंच गई है. गाजियाबाद में इंदिरापुरम के रहने वाले एक व्यक्ति समेत महरौली का रहने वाला 4 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव हुआ है. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं.
गाजियाबाद में चार महीने का बच्चा कोविड
गाजियाबाद इंदिरापुरम के रहने वाले 36 साल के पुरुष को 22 मई 2025 से गले में दर्द, जुकाम की शिकायत थी. इसके बाद उन्होंने निजी लैब से कोविड की जांच कराई, जो कोविड पॉजीटिव पाई गई. वर्तमान में होम आइसोलेशन में है. गाजियाबाद में चार महीने का शिशु, जो महरौली, गाजियाबाद का निवासी है पिछले तीन दिन से बुखार, सर्दी से ग्रसित था. उसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रिपोर्ट में शिशु कोविड पॉजिटिव पाया गया. उसके घर के अन्य सभी लोग स्वस्थ हैं.
गाजियाबाद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या
गाजियाबाद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 14, कोरोना पॉजिटिव 13 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं ,जबकि एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुआ है.
अलर्ट पर स्वास्थ्य सेवाएं
गाजियाबाद की स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर किया गया है. गाजियाबाद की बीएसएल 2 लैब को भी पूर्ण क्षमता के साथ एक्टिव रहने के लिए निर्देशित किया गया है. पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.
नोएडा में कोरोना के मरीज
वहीं नोएडा में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, इस समय नोएडा में कोरोना के 10 मामले एक्टिव हैं. नोएडा के बिसरख ब्लॉक की विभिन्न सोसायटियों में रहने वाले अधिकतर कोविड-19 से संक्रमित हैं. हालांकि शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी से अपील की है कि वह सतर्कता बरतें.
वाराणसी में मिले दो कोरोना संक्रमित
शिव की नगरी वाराणसी में BHU में दो कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. दोनों मरीज काशी घूमने के लिए आए थे. स्वास्थ्य टीम सक्रिय होगई है. सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच फिर से शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं.
नोएडा में कोरोना ने पसारे पैर
नोएडा में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है. इनमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष कोविड पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है. डॉक्टर का कहना मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. जिला अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग के लिए कैंप लगाया जाएगा. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब टेस्ट भेजा गया.
स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनथ ने विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि पिछली कोविड लहरों के दौरान जिला अस्पतालों में जो आईसीयू बेड्स, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे, उन्हें निष्क्रिय नहीं होने दिया जाए. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोविड प्रबंधन के लिए पहले से स्थापित किए गए सभी नियंत्रण कक्षों और निगरानी समितियों को दोबारा सक्रिय किया जाए. जिलों में स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोविड के नए मामलों पर तुरंत नजर रखी जाए और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाए.