Ghaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार की सुबह 19 वर्षीय बीटेक छात्रा मानसी साहनी ने 19वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी है. इस घटना के वजह सामने आई तो लोग यही सोचकर हैरान हैं कि इतनी सी बता के लिए कोई जीवन समाप्त कैसे कर सकता है.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला कविनगर थाना क्षेत्र स्थित लैंड क्राफ्ट गोल्डलिंक सोसाइटी में आज सुबह करीब 6 बजे 19 वर्षीय बीटेक छात्रा मानसी साहनी ने 19वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतिका IMS कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और हाल ही में हुई परीक्षा में कम अंक आने से तनाव में थी.
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मानसी अपनी पढ़ाई को लेकर बेहद चिंतित थी और अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन न कर पाने से मानसिक दबाव में आ गई थी. परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं.
यह मामला आज की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, जहां परीक्षा में नंबर ही योग्यता का पैमाना बना दिया गया है. बच्चों पर बढ़ते प्रतिस्पर्धात्मक दबाव और अभिभावकों की ऊंची अपेक्षाएं कई बार मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में समय रहते परामर्श और भावनात्मक समर्थन बेहद ज़रूरी है.
और पढे़ं:
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.