बुलंदशहर/मोहित गोमत: पहलगाम आतंकी हमले से एक तरह जहां पूरा देश दुखी और गुस्से में है सड़कों पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लग रहे हैं और लोग इंसानियत के दुश्मनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हमले में मारे गए लोगों के लिए मस्जिदों में दुआएं की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दो युवकों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर आग में घी डालने का काम किया है.
क्या है मामला
बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके के रहने वाले दो युवकों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया है. थाना छतारी निवासी अनस और फैज़ ने सोशल मीडिया पर लिखा है- "जेहाद मुबारक हो मेरे शेरदिल भाई"
विवादित पोस्ट की पुलिस में शिकायत
जैसा ही यह पोस्ट स्थानीय लोगों ने देखा उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पूर्व चेयरमैन मंगलसेन गुप्ता, सचिन पंडित, प्रदीप चौहान, मनीष यादव,खेलेन्द शर्मा, लवलेश शर्मा सहित कई नागरिकों ने थाने में शिकायत की. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश की आंखों में आंसू हैं वहीं इस तरह पोस्ट बर्दाश्त के बाहर है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद थाना छतारी पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: कानपुर में शुभम के परिवार से मिले सीएम योगी, कहा-आतंकवाद ले रहा अंतिम सांस, होगी कड़ी कार्रवाई
मामले की जांच
थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि इस तरह की पोस्ट से इलाके में तनाव बढ़ सकता है. इसलिए शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर टूरिस्ट से उनका धर्म पूछकर उनपर गोलीबारी की, जिसमें 28 पर्यटकों की मौत हो गई.
बुलंदशहर से 5 महिलाओं को पाकिस्तान भेजा गया
वहीं जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का एक्शन शुरू हो चुका है. विजिटर वीजा पर आई 5 पाकिस्तानी महिलाओं में से 4 को बुलंदशहर से वापस पाकिस्तान भेजा गया है. ये पांचों महिलाएं अपने रिश्तेदारों के यहां बुलंदशहर आई थीं. LIU की टीम की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. जिसके बाद बुलंदशहर से बाघा-अटारी बॉर्डर के लिए रुदाबा, नौशाबा, खालिदा और सबाहत रवाना हुईं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों के वीडा कैंसिल कर दिये गए हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: नाश्ते में आधा घंटा देरी और बच गई एटा के परिवार की जान, बताया- कैसा था पहलगाम में आतंकी हमले के बाद का मंजर